Advertisement

Umesh Yadav: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव को हुई इंजरी, इस बड़े टूर्नामेंट से होना पड़ा बाहर

टीम इंडिया को हालिया समय में चोटों से दो-चार होना पड़ा है. अब इस कड़ी में तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी नाम शामिल हो गया है. दाएं हाथ के फास्ट बॉलर उमेश यादव इंजरी के चलते काउंटी चैम्पियनशिप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. उमेश यादव ने अब तक भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 

उमेश यादव उमेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को हालिया समय में चोटों से दो-चार होना पड़ा है. अब इस कड़ी में तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी नाम शामिल हो गया है. दाएं हाथ के फास्ट बॉलर उमेश यादव जांघ में हुई इंजरी के चलते काउंटी चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में और भाग नहीं ले पाएंगे. उमेश यादव के क्लब मिडिलसेक्स ने शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.  

Advertisement

मिडिलसेक्स ने ट्वीट किया, 'हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि उमेश यादव सत्र के अंतिम दो मैचों के लिए मिडलसेक्स टीम में लौट नहीं पाएंगे क्योंकि वह अभी भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं. आप जल्दी ठीक हों.' उमेश यादव इंजरी के चलते भारत वापस आ चुके हैं और फिलहाल रिहैब के दौर से गुजर रहे है. उमेश की इंजरी पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी रख रही है.

रॉयल लंदन कप में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ मिडलसेक्स के आखिरी होम गेम में खेलते हुए उमेश यादव को चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था.अब उमेश यादव अगले सप्ताह लीसेस्टर की यात्रा करने से पहले 17 सितंबर को लंदन लौटने वाले थे.  लेकिन इंजरी के चलते वह चार दिवसीय खेल में जरूरी वर्कलोड को संभालने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक नहीं हुए, इसलिए वह बाकी मैचों के लिए यूके नहीं लौट सकेंगे.

Advertisement

क्लिक करें- संजू सैमसन को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान, सौंपी इस टीम की कमान

मिडलसेक्स के मेन्स परफॉर्मेंस क्रिकेट के प्रमुख एलन कोलमैन ने कहा, 'हम स्वाभाविक रूप से निराश हैं कि उमेश सीजन के अंतिम दो मैचों के लिए क्लब में नहीं लौटेंगे. हालांकि उनकी रिकवरी प्रक्रिया के दौरान हम बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ संपर्क में रहे हैं. मिडिलसेक्स के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद और निश्चित रूप से भविष्य में उमेश के मिडलसेक्स में फिर से लौटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.'

जनवरी में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

उमेश यादव ने अब तक भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.80 की औसत से 158 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर छह विकेट रहा है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इस साल जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उमेश ने वनडे इंटरनेशनल में 106 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट लिए हैं.

चोटों से परेशान रही है टीम इंडिया

भारतीय टीम को हालिया समय में इंजरी से दो-चार होना पड़ा है. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे प्रमुख  गेंदबाज चोट के चलते एशिया कप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे. हालांकि अच्छी बात यह है कि बुमराह और हर्षल  फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौट आए हैं, वहीं जडेजा अभी कुछ महीनों तक एक्शन से दूर रहेंगे. इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर भी इंजरी का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement