
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने के बाद जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से सीरीज़ शुरू हो रही है, दिल्ली मैच में उमरान खेलेंगे या नहीं अभी यह तय नहीं है. लेकिन सीरीज़ से पहले बीसीसीआई ने उमरान मलिक का एक इंटरव्यू पोस्ट किया है, जिसमें उनके अनुभव को शेयर किया गया है.
उमरान मलिक ने बताया कि जब वह टीम इंडिया में आए तो यह उनका सपना पूरे होने जैसा था. साथ ही जब राहुल द्रविड़ से उनकी बात हुई तो वह काफी खुश थे. उमरान बोले कि राहुल सर ने मुझे यही कहा कि जैसा करता आ रहा है, वैसे ही कर. अच्छा डाल रहा है डालते रह बस.
‘अब स्पीड के साथ लाइन-लेंथ पर फोकस’
22 साल के उमरान मलिक ने आईपीएल में अपनी तूफानी बॉलिंग से हर किसी को फैन बना लिया. उन्होंने इस सीजन में 22 विकेट भी लिए, जिसके बाद टीम इंडिया का बुलावा आया. उमरान मलिक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका फोकस स्पीड के साथ-साथ लाइन लेंथ पर भी होगा, वह सिर्फ तेज़ डालने पर ही फोकस नहीं करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के इस युवा बॉलर ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर प्लेयर उनकी काफी मदद करत हैं, वह बार-बार अपना इनपुट देते हैं. आईपीएल के मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ, क्योंकि तब भुवनेश्वर मिड ऑफ या मिड ऑन पर खड़े रहते थे. उमरान बोले कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा, तब वह बेहतर ही करेंगे.
आईपीएल में केन-स्टेन ने किया सपोर्ट
आईपीएल 2022 के अनुभव पर उमरान मलिक ने कहा कि मेरा केन विलियमसन ने काफी सपोर्ट किया, अगर मुझे रन भी पड़ते थे तो वह हमेशा मेरा सपोर्ट करते थे. उसने कभी भी मुझे डाउन नहीं होने दिया. उमरान ने बताया कि जब उनका टीम इंडिया में नाम आया, तब डेल स्टेन उनके साथ ही थे. डेल स्टेन ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही कहा था कि सीजन खत्म होने के बाद उनका (उमरान) नाम टीम इंडिया के लिए आएगा.