
UAE में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 103 रनों से हराया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 22 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा.
भारतीय टीम के लिए इस जीत के हीरो भारतीय गेंदबाज रहे. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर नाकाम रहे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए शेक रशीद ने नाबाद 90 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 243 रनों तक पहुंचाया. रशीद ने नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए विकी ओस्टवाल के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की. भारतीय गेंदबाजों ने निराश नहीं किया. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने लगातार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा, 244 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश के पहले 5 विकेट 59 रनों पर ही गिर गए थे.
भारतीय टीम का फाइनल में मुकाबला श्रीलंका से होगा. श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में हुए एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 22 रनों से मात दी. श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने महज 148 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान जिसके जवाब में सिर्फ 125 रन ही बना पाई. श्रीलंका के लिए त्रिवीन मैथ्यू ने 4 और दुनिथ वेल्लालगे ने 3 विकेट झटककर जीत में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के लिए जीशान जमीर ने 4 विकेट हासिल किए.
भारत को 31 दिसंबर को श्रीलंका के फाइनल मुकाबला खेलना है. इसके पहले ग्रुप राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर को हुए मुकाबले में भारतीय टीम को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के अलावा भारतीय टीम का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. 31 दिसंबर को खेले जाने वाले फाइनल में टीम इंडिया से जीत की उम्मीद होगी. इस टूर्नामेट के बाद टीम वेस्टइंडीज में अंडर - 19 विश्व कप में हिस्सा लेने जाएगी.