Advertisement

जीत का वो चौका, जिसने भारत की झोली में डाला चौथा कप

आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच का सबसे खास पल वो रहा, जब हार्विक देसाई ने चौका मारकर जीत दर्ज कर ली. हार्विक के इस चौके के बाद भारत ने चौथी बार इतिहास रचा.

हार्विक देसाई और मनजोत कालरा हार्विक देसाई और मनजोत कालरा
मोहित पारीक
  • माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड),
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

अंडर-19 विश्व कप में भारत ने अपने नाम खिताब कर लिया है. भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच का सबसे खास पल वो रहा, जब हार्विक देसाई ने चौका मारकर जीत दर्ज कर ली. हार्विक के इस चौके के बाद भारत ने चौथी बार इतिहास रचा.

Advertisement

हार्विक के इस चौके को चौथे खिताब से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. इससे पहले भारत को 217 रनों का टारगेट मिला था, जो कि 67 गेंदें रहते हुए ही हासिल कर लिया गया. मैच में भारत ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया था और 39 ओवर में जीत हासिल की.

भारत ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन

ऐसा था जीत का आखिरी ओवर

39वें ओवर की शुरूआत में भारत को जीतने के लिए 5 रनों की आवश्यकता थी और इसकी पहली गेंद पर देसाई ने एक रन लिया. उसके बाद दूसरी गेंद पर मनजोत कालरा ने एक रन लिया और फिर क्रीज पर आए देसाई ने दूसरी बार एक रन लिया. उसके बाद कालरा ने भी एक रन लिया और क्रीज पर आ गए देसाई... जिन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार कर खिताब भारत की झोली में डाल दिया.

Advertisement

U-19 WC: पूरे टूर्नामेंट में दिखा इन 6 खिलाड़ियों का जलवा, दीवानी हुई दुनिया

गौरतलब है कि मनजोत कालरा (101) और हार्विक देसाई 47 रनों पर नाबाद रहे. मनजोत ने 102 गेंदों की पारी में तीन छक्के और 8 चौके लगाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का दूसरा विकेट 131 के स्कोर पर गिरा. शुभमान गिल (31) को परम उप्पल ने बोल्ड किया. शुभमान ने अपनी पारी में चार चौके लगाए. इससे पहले 71 के स्कोर पर कप्तान पृथ्वी शॉ (29) विल सदरलैंड की गेंद पर बोल्ड हुए थे. उन्होंने भी अपनी पारी में चार चौके लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement