Advertisement

अंडर 19 वर्ल्ड कप: फाइनल के लिए क्राइस्टचर्च में भारत-PAK टक्कर

तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं, इसमें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शामिल है.

भारतीय सलामी जोड़ी भारतीय सलामी जोड़ी
विश्व मोहन मिश्र
  • क्राइस्टचर्च,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

आईपीएल नीलामी में लुभावने करार पाने के बाद भारत की अंडर 19 टीम मंगलवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजे शुरू होगा. तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं, इसमें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल शामिल है.

Advertisement

दो बार की विजेता पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उसे पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हराया, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन मैच जीते. पिछले दो मैच में उसे हालांकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पर करीबी मुकाबलों में तीन-तीन विकेट से जीत मिली.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया. मध्यक्रम में अली जरियाब आसिफ ने दो दफे टीम को मुसीबत से निकाला. उसने श्रीलंका के खिलाफ 59 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 74 रन बनाए.

फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी विरोधी बल्लेबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में लुभावने करार पाने वाले भारतीय युवा खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे.

Advertisement

केकेआर ने नागरकोटी को तीन करोड़ 20 लाख रुपये और मावी को तीन करोड़ रुपये में खरीदा. बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय और अभिषेक शर्मा को क्रमश: मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख और 55 लाख रुपये में खरीदा.

बल्लेबाजी में कप्तान पृथ्वी शॉ को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा, जबकि शुभमान गिल को केकेआर ने एक करोड़ 80 लाख रुपये में टीम में शामिल किया. शॉ के सलामी जोड़ीदार मनजोत कालरा को दिल्ली डेयरडेविल्स ने बीस लाख रुपये में खरीदा.

इन खिलाड़ियों को हालांकि आईपीएल नीलामी के जश्न को भुलाकर अगले मैच पर फोकस करना होगा. कोच राहुल द्रविड़ ने ताकीद भी की है ,‘आईपीएल नीलामी हर साल होगी, लेकिन हर साल वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिलेगा और इस मैच में फाइनल में जगह दांव पर है.’

भारतीय बल्लेबाजों को अफरीदी से संभलकर खेलना होगा जो चार मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल इसी मैदान पर खेला था लिहाजा हालात से उसकी वाकफियत बेहतर होगी.

भारतीय टीम- पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.

Advertisement

पाकिस्तान : हसन खान ( कप्तान ), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान, अली जरियाब, अम्माद आलम, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद ताहा, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement