
भारत छोड़कर अमेरिका क्रिकेट खेलने पहुंचे भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने इतिहास रच दिया है. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम ने पहली Minor League Cricket Championship को अपने नाम कर लिया है और अमेरिकी क्रिकेट की इस नई सनसनी में तहलका मचा दिया है.
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने न्यूजर्सी स्टालियन्स को 6 विकेट से हराया. इसी के साथ सिलिकॉन वैली की टीम को कुल $125,000 की इनामी राशि मिली, जो अमेरिकी क्रिकेट के इतिहास में किसी लीग की सबसे बड़ी राशि रही.
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजर्सी स्टालियन्स 140 रन बनाए और उन्मुक्त चंद की टीम को 141 रनों का टारगेट मिला. उन्मुक्त चंद और राहुल जरीवाला ने अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलवाई और पहले पांच ओवर में ही पचास के करीब पहुंच गए.
उन्मुक्त चंद फाइनल में सिर्फ 21 रन ही बना पाए, लेकिन अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दे गए. सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने 11 बॉल रहते ही अपना टारगेट पूरा कर लिया और Toyota Minor League Cricket Championship को अपने नाम किया.
उन्मुक्त चंद ने अपने ट्विटर पर इस जीत की खुशी जाहिर की. उन्मुक्त ने ट्वीट किया कि जहां से हूं, वहां पहुंचकर अच्छा लगा है. यहां से अब रुकावट नहीं है. चैम्पियनशिप जीत गए. आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद ने कुछ वक्त पहले भी भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और अमेरिका में क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था.
उन्मुक्त चंद जब से अमेरिका की इन सीरीज़ में खेलने लगे हैं, तभी से ही लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बड़ा स्कोर खड़ा कर रहे हैं.