Advertisement

UP Cricketers in Team India: टीम इंडिया में बज रहा अब यूपी के लड़कों का डंका, लौटा पुराना दौर...? कुलदीप, रिंकू, जुरेल बिखेर रहे जलवा

UP Players in Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के क्रिकेट ख‍िलाड़‍ियों का डंका बज रहा है. यूपी के आगरा से आने वाले ध्रुव जुरेल हाल‍िया ऐसे ख‍िलाड़ी हैं ज‍िनके अंदर पोटेंशेल दिखा है. वहीं रिंकू सिंह और कुलदीप यादव का हाल‍िया प्रदर्शन जोरदार रहा है. ऐसे में यूपी की धरती से लंबे बाद एक से बढ़कर एक ख‍िलाड़‍ियों के आने की शुरुआत हो गई है.

UP Players in Team India UP Players in Team India
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST

Uttar Pradesh Cricketers in Team India: उत्तर प्रदेश की धरती से एक बार फिर से बड़ी संख्या में क्रिकेटर अब भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. यूपी के ये ख‍िलाड़ी अब इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रत‍िभा का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे में एक बार उस दौर की वापसी होती द‍िख रही है, जब भारतीय टीम में यूपी के ख‍िलाड़‍ियों का बोलबाला था. 

Advertisement

मौजूदा टीम में उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव तो तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं. वहीं रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल का भी जलवा द‍िख रहा है.वहीं लंबे अरसे बाद हाल में ऐसा हुआ है कि जब किसी सीरीज में एक साथ दो यूपी के ख‍िलाड़ी खेलते हुए दिखे. इंग्लैंड सीरीज में कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल एक ही मैच में खेलते हुए दिखाई दिए. वहीं कुछ समय पहले ही कुलदीप और रिंकू सिंह भी एक साथ खेलते हुए दिखे थे. 

टॉप लेवल के इन ख‍िलाड़‍ियों के अलावा यूपी से सौरभ कुमार, शिवम मावी, यश दयाल, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी और मोहसिन खान भी ऐसे ख‍िलाड़‍ियों में शामिल हैं, जो अभी बड़े मौके तक पहुंचने की कोश‍िश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की कमान संभालेगा 'यूपी वाला' स्टार! 13 साल बाद इस ख‍िलाड़ी ने रचा इत‍िहास, कभी रैना ने किया था ये कारनामा

Advertisement

यूपी के आगरा में जन्मे और नोएडा में क्रिकेट सीखने वाले ध्रुव जुरेल ने जिस तरह से रांची टेस्ट में बल्लेबाजी की उससे यह बात तो साब‍ित हो गई कि वो लंबी रेस के ख‍िलाड़ी हैं. इंग्लैंड के ख‍िलाफ मौजूदा सीरीज में उनको हैदराबाद और वाइजैग में खेले गए टेस्ट में केएस भरत की मौजूदगी में मौका नहीं मिल पाया. इसके बाद उनका राजकोट टेस्ट में डेब्यू हुआ. जैसे ही उनको यह मौका मिला उन्होंने इस मौके को बिल्कुल भी नहीं गंवाया. 

राजकोट में 23 साल के जुरेल ने डेब्यू मैच उन्होंने 46 रन बनाए और 2 कैच लिए. अंग्रेज ख‍िलाड़ी बेन डकेट को जिस तरह उन्होंने रन आउट किया, उसने खूब सुर्ख‍ियां बटोरीं. रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने दोनों ही पार‍ियों में मैच जिताऊ पार‍ियां खेलीं. पहली पारी में वो 90 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में वो 39 रनों पर नाबाद लौटे. रांची में उन्होंने कुल 3 श‍िकार किए. 

यह भी पढ़ें: Dhruv Jurel-MS Dhoni-Rishabh Pant: ध्रुव जुरेल बनेंगे टेस्ट टीम के परमानेंट विकेटकीपर..? महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद 9 ख‍िलाड़ी खेले, ऋषभ पंत सबसे आगे

रांची टेस्ट की पहली पारी में ध्रुव जुरेल की पारी इसल‍िए भी याद रखी जाएगी क्योंकि भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज 177 रनों पर आउट हो चुके थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड 307 तक पहुंचाया. जुरेल ने दूसरी पारी में मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारत के 5 बल्लेबाज 120 रनों पर आउट हो चुके थे. फिर जुरेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

Advertisement

रिंकू सिंह को मिला IPL का इनाम 
यूपी के अलीगढ़ से आने वाले रिंकू सिंह भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में जम चुके हैं. आईपीएल 2023 में जो कुछ उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए किया, उसका ही इनाम उनको मिला और वो 2 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल टीम इंड‍िया के लिए खेल चुके हैं. 2 वनडे में रिंकू 27.50 के एवरेज और 134.14 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बना चुके हैं, उनके नाम एक रस्सी वान डेर डुसेन का वनडे विकेट भी है. रिंकू ने 15टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने इन मुकाबलों में 356  रन 89  के एवरेज और 176.23 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

यूपी से भारतीय टीम में खेलने वाले पहले ख‍िलाड़ी विजयनगरम के महाराज  
उत्तर प्रदेश से टीम इंडिया में खेलने वाले पहले ख‍िलाड़ी व‍िजयनगरम के महाराज (Maharajah of Vizianagram) थे. वो व‍िज्जी नाम से भी जाने जाते थे. उनका जन्म 28 दिसंबर 1905 को बनारस (वाराणसी), यूपी में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट 1936 में खेले थे. वो सीके नायडू के बाद भारत की टेस्ट टीम के दूसरे कप्तान थे. 

विजयनगरम के महाराज के बाद यूपी से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले उत्तर प्रदेश के पहले क्रिकेटर गोपाल शर्मा थे.  यूपी की ओर से गोपाल ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट दोनों खेले. 1985 में उन्होंने टीम इंडिया की ओर से टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया. गोपाल ने उन्होंने कुल मिलाकर 5 टेस्ट और 11 वनडे खेले.

Advertisement

यूपी से खेलने वाले अन्य दिग्गज ख‍िलाड़ी 
जब भी यूपी के क्रिकेट की बात होती है तो मोहम्मद कैफ का नाम आता है, लेक‍िन कैफ से भी पहले ज्ञानेंद्र पांडेय ने भारतीय टीम के ल‍िए डेब्यू किया था. पांडेय ने भारत के ल‍िए महज 2 वनडे मैच खेले थे. लखनऊ में जन्में पांडेय ने तो यूपी टीम की कमान भी संभाली थी. पर कैफ के आने के बाद यूपी क्रिकेट को यकीन हुआ कि यहां के ख‍िलाड़ी भी लंबे समय तक भारतीय टीम में ट‍िक सकते हैं. इलाहाबाद (प्रयागराज) से आने वाले मोहम्मद कैफ भारत के लिए 125 वनडे और 13 टेस्ट खेले, उन्होंने 10,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन में से अधिकांश यूपी के लिए बनाए.

कैप के बाद फ‍िर यूपी से क्रिकेट की एक बड़ी फौज तैयार हुई. यूपी के मुरादनगर से आने वाले सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बड़ी पहचान बनाई. वहीं निखिल चोपड़ा (यूपी के अलावा द‍िल्ली से भी खेले), रूद्र प्रताप सिंह, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, सुदीप त्यागी भी ऐसे ख‍िलाड़ी रहे, जो टीम इंड‍िया के लिए किसी ना किसी फॉर्मेट में खेले. कभी दिल्ली के लिए खेल चुके नीतीश राणा 1 वनडे और 2 टी20 में टीम इंड‍िया में जगह बना चुके है, अब वो भी यूपी की ओर से जुड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan and Kuldeep Yadav: सरफराज की कामयाबी में इस स्टार क्रिकेटर का हाथ... कोच ने सुनाया पूरा किस्सा

Advertisement

पूर्वांचल वाया मुंबई टू टीम इंडिया 
वहीं यूपी के कई ख‍िलाड़ी ऐसे भी हैं, जो घरेलू टीम उत्तर प्रदेश से ना खेलकर मुंबई से खेले और अब टीम इंड‍िया में हैं. यशस्वी जायसवाल भदोही के सुर‍ियावां के रहने वाले हैं. सूर्यकुमार यादव मूलत: गाजीपुर के हथौड़ा गांव के रहने वाले हैं, वहीं सरफराज खान आजमगढ़ की सगढ़ी तहसील के बासूपार गांव के मूल रूप से रहने वाले हैं. ये सभी घरेलू राज्य यूपी से ना खेलकर मुंबई के लिए खेले. हालांकि सरफराज रणजी में दो सीजन यूपी से खेल चुके हैं. वहीं यूपी के अमरोहा से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल का नेतृत्व किया, बंगाल के बाद वो टीम इंड‍िया के लिए खेले. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement