Advertisement

US Master T10 League: गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी फिर भिड़ेंगे, अमेरिका में होगी धांसू लीग, जानिए सबकुछ

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके गौतम गंभीर, शाहिद आफरीदी, क्रिस गेल, जैक कैलिस, सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे सितारे अमेरिकी धरती पर एक बार फिर आपस में खेलते हुए नजर आएंगे. अमेरीका में यूएस मास्टर टी10 लीग शुरू होने वाली है. इस लीग में आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पुराने दिग्गज एक बार फिर आपस में भिड़ते नजर आएंगे.

पूर्व भारतीय स्टार गौतम गंभीर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी. पूर्व भारतीय स्टार गौतम गंभीर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी.
aajtak.in
  • फ्लोरिडा,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

US Master T10 League: अमेरिका धीरे-धीरे क्रिकेट की तरफ अपने कदम बड़ा रहा है. पिछले महीने वहां मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन हुआ था. जिसमें एमआई न्यूयॉर्क ने सिएटल ऑर्कस को खिताबी मुकाबलें में 7 विकेटों से हराया था. हाल ही में अमेरिकी धरती पर भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले गए थे. इतना ही नहीं अगले साल वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगा.

Advertisement

इन सबके बीच अमेरीका में यूएस मास्टर टी10 लीग शुरू होने वाली है. इस लीग में आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पुराने दिग्गज एक बार फिर आपस में भिड़ते नजर आएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम को ढेरों मैच जिताने वाले दिग्गज खिलाड़ी अमेरिकी धरती पर एक बार फिर जोर आजमाइश करते दिखाई देंगे.

इस लीग में गौतम गंभीर, जैक कैलिस, क्रिस गेल, रोस टेलर, सुरेश रैना, शाहिद आफरीदी, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान जैसे शानदार प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे. ये सभी प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. अब फैन्स के मन में ये सवाल होंगे कि आखिर ये यूएस मास्टर टी10 लीग है क्या? लीग कब और कहां होगी? इसमें कितनी टीमें हिस्सा लेंगी? आइए इन्हीं सब सवालों के जवाब जानते हैं....

Advertisement

यूएस मास्टर टी10 लीग क्या है?

ये लीग टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स और सैम्प आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के द्वारा आयोजित की जा रही है. यूएस मास्टर टी10 लीग से पहले उन्होंने अबु धाबी टी10, इंडियन मास्टर टी10 , श्रीलंका टी10 लीग भी आयोजित की है. यूएस मास्टर टी10 लीग में 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे. 

यूएस मास्टर टी10 लीग कहां होगी?

ये लीग अमेरीकी धरती पर 18 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक खेली जाएगी. इस लीग के सारे मैच फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जाएंगे.

यूएस मास्टर टी10 लीग को कब और कहां देख सकते हैं?

इस लीग में एक दिन में 3 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार पहला मैच शाम 6:30 बजे, दूसरा मैच रात 8:45 बजे और तीसरा मैच 10:45 बजे से खेला जाएगा. इस लीग को आप भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी चैनल पर देख सकते हैं. इसका लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगा.

कितनी टीमें हिस्सा लेंगी और किस फॉर्मट में टूर्नामेंट होगा?

इस लीग में न्यू जर्सी ट्राइटन्स, अटलांटा राइडर्स, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिसविले यूनिटी, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स नाम की 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये सभी टीमें लीग फेस में एक-एक बार आपस में खेलेंगी.

इसके बाद टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. यहां ग्रुप स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल के टिकट के लिए क्वालिफायर-1 की जंग होगी. जबकि ग्रुप स्टेज की नंबर-3 और 4 टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी. जबकि हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी.

Advertisement

लीग में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?

टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में 21 मुकाबले खेले जाएंगे. यहां पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ में एंट्री करेंगी. प्लेऑफ में कुल 3 मैच होंगे. इसके बाद फाइनल खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement