Advertisement

Varun Chakravarthy: चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होते ही चोटिल हुआ ये धुरंधर, अहमदाबाद वनडे से बाहर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. अब वरुण चक्रवर्ती भी चोटिल हो गए हैं. वरुण इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में भाग नहीं ले पाए.

Varun Chakravarthy Varun Chakravarthy
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं जोस बटलर के कंधों पर अंग्रेजी टीम की कमान है.

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

इस मुकाबले से मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बाहर रहना पड़ा. चक्रवर्ती पिंडली में दर्द के चलते इस मुकाबले में भाग नहीं ले पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय इसे लेकर अपडेट दिया. वरुण का अनफिट होना टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. बता दें कि वरुण को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल के स्थान पर शामिल किया गया है.

Advertisement

दाएं हाथ के लेग-स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट लिए थे.

रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हमने पिछले दो मैचों में पहले गेंदबाजी की थी. हमारे लिए पिछले मैच में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण था. पिछले दो मैचों में फील्डरों ने खुद को अच्छी तरह से पेश किया, काफी सारे युवा खिलाड़ी थे. हम फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखना चाहते हैं. हमने कुछ बदलाव किए हैं, जडेजा और शमी को आराम दिया गया है. दुर्भाग्य से वरुण चक्रवर्ती की पिंडली में दर्द है. इसलिए, वॉशिंगटन, कुलदीप और अर्शदीप टीम में आए हैं.'

Advertisement

तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

तीसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में H2H
कुल वनडे सीरीज: 21
भारत जीता: 12
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर, भारत 4 विकेट से जीता
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक, भारत 4 विकेट से जीता
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए नवीनतम भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती. हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement