
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर ने अब 50 ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखी है वेंकटेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए केरल के खिलाफ राजकोट में धुआंधार शतक जड़ा. वेंकटेश अय्यर की पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने 329/9 रन बनाए.
वेंकटेश अय्यर ने 84 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर ने अपनी आक्रामक पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. अय्यर के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज शुभम शर्मा ने भी 67 गेंदों में 82 रनों की आक्रामक पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 22 ओवरों में 169 रनों की साझेदारी की.
वेंकटेश अय्यर इसके पहले महाराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली थी. महाराष्ट्र के खिलाफ अय्यर निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए थे, वहीं आज वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए.
केरल के खिलाफ शतक वेंकटेश अय्यर का तीसरा लिस्ट-ए शतक है. अय्यर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजने में लगातार दूसरा शतक जड़ा.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 154 रनों की नाबाद पारी खेलकर, महाराष्ट्र को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई. ऋतुराज ने 143 गेंदें खेलकर 154 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. महाराष्ट्र ने 3 ओवर बाकी रहते ही 276 रनों की लक्ष्य हासिल कर लिया.
दोनों बल्लेबाजों के लिए 2021 का साल काफी शानदार रहा है, दोनों खिलाड़ियों को अपनी अच्छी फॉर्म की बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला. अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 2021 के IPL में ऑरेंज कैप जीतकर चेन्नई के हीरो बन गए थे. ऋतुराज को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा है.