
Venkatesh Iyer and Avesh Khan: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को अपने घर में वनडे और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. आखिरी टी20 रविवार को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की. इस टी20 सीरीज के तीनों मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. जबकि आखिरी मैच में आवेश खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला.
तीसरा टी20 जीतने के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेंकटेश अय्यर ने आवेश खान का इंटरव्यू किया. बता दें कि यह दोनों एक ही शहर इंदौर के रहने वाले हैं. आवेश और वेंकटेश बचपन के दोस्त हैं और साथ में क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. पहली बार दोनों ने साथ में टीम इंडिया के लिए मैच भी खेला. ऐसे में वेंकटेश ने जो आवेश का इंटरव्यू लिया, वह और भी खास हो जाता है.
'डेब्यू मैच वाला पल फिर नहीं आएगा, इसलिए एंजॉय किया'
आवेश ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों का सपना होता है कि टीम इंडिया के लिए डेब्यू करें. आज मेरा सपना पूरा हो गया है. काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने पूरा मैच एंजॉय किया. हमने मैच भी जीता, तो ज्यादा अच्छा लगा. अब कोशिश यही करूंगा कि टीम इंडिया के लिए जितना ज्यादा हो सके, उतना सर्व करूं.'
वेंकटेश ने कहा कि टीम हर्डल में आपको डेब्यू कैप मिली, वह मैंने देखा और मुझे बेहद खुशी भी हुई. आपको थोड़ी नर्वसनेस तो हुई होगी? इस पर आवेश ने कहा, 'मैच में जब मुझे पता चला कि मैं खेल रहा हूं. यह मेरा डेब्यू था, तो थोड़ी नर्वसनेस तो होती है, क्योंकि आप जिस चीज के लिए मेहनत कर रहे हैं, वह सपना पूरा हुआ है. रोहित भाई ने मुझे अच्छा बैक किया. राहुल सर ने कहा कि यह तेरा डेब्यू है, इसको एंजॉय करना. वेंकटेश अय्यर ने भी बोला था.'
टीम इंडिया के लिए मैं आगे भी बहुत मैच खेलूंगा, लेकिन आज का दिन जो डेब्यू वाला है, वह वापस नहीं आएगा. ऐसे में मैंने यह दिन बेहद एंजॉय किया. वेंकटेश ने कहा कि आपने डेब्यू मैच में हर मुश्किल हालात में गेंदबाजी की. यह देखकर मुझे अच्छा लगा.'
वेंकटेश भी अपनी जिम्मेदारी निभाकर खुश हैं
यहां से आवेश खान ने वेंकटेश से सवाल पूछना शुरू किया. आवेश ने पूछा कि आपने तीन मैच में शानदार बल्लेबाजी की. मुश्किल हालात से टीम को निकाला है. आपको कैसा लग रहा है? इस पर वेंकटेश ने कहा, 'मैं बतौर फिनिशर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा हैं. यदि मुझे गेंदबाजी भी दी जाती है, जो कि कप्तान के पास एक गेंदबाजी विकल्प भी है, तो ऐसे में और भी अच्छा लगता है कि टीम जो चाहती है वही कर रहा हूं.' आवेश ने कहा कि मैं भी यही चाहता हूं कि आप इसी तरह दोनों डिपार्टमेंट (बल्लेबाजी-गेंदबाजी) में ऐसे ही प्रदर्शन करते रहें.