Advertisement

Venkatesh Iyer IPL 2025: हैदराबाद के जानी दुश्मन है वेंकटेश अय्यर, इन 5 स्लॉग ओवर्स में लगा दी लंका, जब-जब खेले तब-तब बजाया बैंड

Venkatesh Iyer KKR vs SRH IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ. इस मुकाबले को कोलकाता ने जीत तो ल‍िया, लेकिन इस मुकाबले में वो 5 स्लॉग ओवर्स टर्न‍िंग प्वाइंट साबित हुए, जहां वेंकटेश अय्यर ने SRH की लंका लगाकर रख दी. उनको रिंकू सिंह का भी साथ मिला.

Venkatesh Iyer in KKR vs SRH IPL 2025 Match Venkatesh Iyer in KKR vs SRH IPL 2025 Match
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

Venkatesh Iyer IPL 2025:  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख‍िलाफ कोलकाता नाइटराडर्स (KKR) के बीच 3 अप्रैल को हुए मुकाबले में 15 ओवर का खेल हो चुका था. KKR के वेंकटेश अय्यर 10 गेंदों पर 11 तो रिंकू सिंह 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे. कोलकाता की टीम का स्कोर हुआ था 122/4. 

इस स्कोर के बाद ही वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने ऐसा मोर्चा संभाला कि कोलकाता ने 20 ओवर्स में पूरे 200 रन बना डाले. इस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भले ही KKR के वैभव अरोड़ा रहे, पर कोलकाता के ल‍िए मैच बनाने का काम प्रमुख तौर पर वेंकटेश अय्यर ने किया. वरना एक समय कोलकाता के ल‍िए 200 का स्कोर दूर के ढोल की तरह था. वहीं आख‍िरी के 5 ओवर्स में बल्ले से अय्यर और रिंकू ने तबाही मचा दी. 

Advertisement

कोलकाता की पारी का 16वां ओवर SRH के पेसर मोहम्मद शमी करने आए. इस ओवर में अय्यर और रिंकू ने  म‍िलकर 12 रन बनाए. फ‍िर 17वें ओवर हर्षल पटेल के हाथ में था , यहां 15 रन आए. 18वें ओवर में स‍िमरजीत सिंह अय्यर और रिंकू के सामने पड़े तो फ‍िर 17 रन आए. 

जब सभी गेंदबाज स्लॉग ओवर में पिट रहे थे तो 19 ओवर खुद कप्तान कम‍िंस लेकर आए. लेकिन कम‍िंस की रिंकू और अय्यर ने ऐसी खात‍िरदारी की उनके ओवर मं 21 रन कूट दिए. 20वां ओवर हर्षल पटेल ने फेंका, जहां कुल 13 रन आए. इस ओवर में तीसरी गेंद पर 29 गेंदों पर 60 रन की पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर आउट तो हो गए, लेकिन वो तब तक अपना काम कर चुके थे. 

अय्यर से पहले अंगकृष रघुवंशी ने 32 रनों पर 50 रनों की पारी खेली. वहीं  कोलकाता की ओर कप्तान अज‍िंक्य रहाणे ने 38 तो रिंकू सिंह (32 नाबाद) ने भी सधी पार‍ियां खेलीं.  इस वजह से कोलकाता ने न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 200/6 का स्कोर बनाया. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वैभव अरोड़ा के नेतृत्व में इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर टूटी कि उनको संभलने का मौका ही नहीं म‍िला. 

Advertisement


SRH को मुकाबले में 80 रनों से हार मिली, जो उसकी रनों के ल‍िहाज से IPL में सबसे बड़ी हार रही. वहीं SRH की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार रही, वो केवल अपना पहला मुकाबला ही जीत सकी थी. CEO काव्या मारन की यह टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे न‍िचले पायदान पर है. कोलकाता जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. 

5 स्लॉग ओवर्स में कर दिया KKR ने खेला...
16वां ओवर (शमी): 12 (1 0 2 4 1 4)
17वां ओवर (हर्षल): 15 (1 4 4 4 1 1)
18वां ओवर (स‍िमरजीत): 17 (1 1 4 4 1 6)
19वां ओवर (कम‍िंस): 21 (4 6 4 4 2 L1)
20वां ओवर (हर्षल): 13 (6 4 W 1 Wd 1 W)

SRH के ख‍िलाफ चलते हैं अय्यर 
कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वो आईपीएल के इस आईपीएल सीजन में फुस्स रहे हैं. SRH के ख‍िलाफ मुकाबले से पहले तक उन्होंने RCB के ख‍िलाफ उन्होंने 6 तो मुंबई के ख‍िलाफ 3 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के ख‍िलाफ उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. लेकिन वो अपनी अपनी फेवरेट व‍िपक्षी टीम SRH के ख‍िलाफ फॉर्म में वापस आ गए. 

Advertisement

SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 - संजू सैमसन (2021-23)
3 - फाफ डु प्लेसिस (2022-24)
3 - वेंकटेश अय्यर (2024-25)*

वेंकटेश अय्यर के SRH के खिलाफ पिछले तीन स्कोर
51* (28) - Q1 2024
52* (26) - फाइनल 2024
60 (29) -  3 अप्रैल 2024

वेंकटेश अय्यर की पारी की प्रोगेस 
1-10 गेंद: 11 रन (SR: 110.0)
11-20 गेंद: 19 रन (SR: 190.0)
21-29 गेंद: 30 रन (SR: 333.3)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement