
Venkatesh Iyer-Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका से निराश होकर लौटी भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत हासिल कर एक बार फिर अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं. वनडे के बाद टी-20 सीरीज़ में भी भारत ने क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज़ से भारत के लिए सबसे बड़ी खोज वेंकटेश अय्यर साबित हुए हैं, क्योंकि टीम इंडिया को जिस ऑलराउंडर-फिनिशर की तलाश थी वो इस टी-20 सीरीज़ में वेंकटेश पूरी करते नज़र आए हैं.
हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये खुशखबरी एक टेंशन लेकर भी सामने आई है. वेंकटेश अय्यर ने टी-20 फॉर्मेट में अपनी जगह बनाना शुरू किया है, तो टीम इंडिया के मेन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल तक हार्दिक पंड्या फिट होंगे, ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में कौन जगह बना पाता है, इसपर निगाहें होंगी.
क्लिक करें: वेंकटेश बने सीरीज की सबसे बड़ी खोज, T-20 में मिल गया टीम इंडिया को नया 'फिनिशर'
वेंकटेश अय्यर ने टीम में बढ़ाया भरोसा
टी-20 वर्ल्डकप के बाद से ही हार्दिक पंड्या टीम से बाहर हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे. हार्दिक उससे पहले भी बॉलिंग नहीं कर रहे थे, ऐसे में आईपीएल 2021 से चमकने वाले वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया में जगह बनाई. वेंकटेश अय्यर भी मीडियम पेस डाल लेते हैं, जो कई बार कारगर साबित भी हुई है.
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में तीनों मैच में वेंकटेश अय्यर ने आखिर में आकर ताबड़तोड़ पारियां खेलीं जिसने टीम इंडिया की मदद की. पहले टी-20 में 13 बॉल में 24, दूसरे टी-20 में 18 बॉल में 33, तीसरे टी-20 में 19 बॉल में 35 रनों की पारी खेल वेंकटेश अय्यर ने भारतीय पारी को फिनिशिंग टच दिया.
आखिरी मैच में उनके नाम दो विकेट भी आए, वो भी तब जब दीपक चाहर चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे. यही वजह है कि वेंकटेश अय्यर का टीम में भरोसा बढ़ा है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी जब टीम कॉम्बिनेशन की बात की थी, तब कहा था कि वेंकटेश के आने से एक बैलेंस बनता है इसी वजह से श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल रही है.
हार्दिक की वापसी से क्या होगा?
टी-20 वर्ल्डकप के बाद हार्दिक पंड्या किसी को नहीं दिखे हैं, ना किसी मैच में ना कोई टूर्नामेंट खेलते हुए. यही सवाल चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से भी हो चुका है, जिसपर उन्होंने खिलाड़ी को वक्त देने की बात कही थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या आईपीएल से वापसी करने के लिए तैयार हैं, मार्च के आखिर में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है. दो महीने तक हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते दिखेंगे.
अब हर किसी को इंतज़ार है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल में कितनी बॉलिंग करते हैं. क्योंकि बतौर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या को लेकर किसी पर शक नहीं हुआ था, सिर्फ उनकी बॉलिंग की वजह से ही सवाल खड़े हो रहे थे. अगर हार्दिक पंड्या आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में लगातार चार-चार ओवर का ऑप्शन लाते हैं तो टीम में वापसी की दावेदारी मजबूत होगी.
हार्दिक पंड्या अनुभवी हैं, कई मौकों पर टीम के लिए मैच विनर साबित हो चुके हैं और वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर के हालात में उनके अनुभव का लाभ उठाया जा सकेगा. यही वजह है कि टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया कई तरह के प्रयोग कर रही है, ताकि सभी हथियारों को पहले परख लिया जाए और उसी के साथ टी-20 वर्ल्डकप में एंट्री ले ली जाए.