Advertisement

IPL: किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े वेंकटेश, बने गेंदबाजी कोच

दो दिन पहले भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने जूनियर राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

वेंकटेश प्रसाद वेंकटेश प्रसाद
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

वेंकटेश प्रसाद को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. दो दिन पहले भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने जूनियर राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

आईपीएल का 11वां सत्र 7 अप्रैल से शुरू होगा. किंग्स इलेवन पंजाब ने बयान में कहा, ‘भारत के पूर्व गेंदबाज और बीसीसीआई की जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद गेंदबाजी कोच के तौर पर हमारे साथ होंगे.’

Advertisement

IPL-2018: रविचंद्रन अश्विन होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉज अगले तीन सत्र के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे. खेल के इस प्रारूप में 7000 से ज्यादा रन जुटाने वाले हॉज को पूरा भरोसा है कि टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग के मार्गदर्शन में वह टीम को सफलता दिला सकेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमारे कोचिंग स्टाफ का प्रत्येक सदस्य काफी अनुभवी है जिससे हमें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.’ दिल्ली के खिलाड़ी मिथुन मन्हास टीम में सहायक कोच होंगे. निशांत ठाकुर अनुकूलन कोच, श्यामल वल्लभजी तकनीकी कोच और निशांत बोरदोलोई क्षेत्ररक्षण कोच होंगे.

IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को बनाया कप्तान

सहवाग ने कहा, ‘हम वेंकटेश के साथ इस साल टीम के लिये विदेशी कोच रखकर खुश हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम को उनके अनुभव से काफी फायदा होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement