Advertisement

Virat Kohli: ‘पहले सौरव-सहवाग-युवराज भी ड्रॉप होते थे, अब आउट ऑफ फॉर्म को आराम मिलता है’, विराट कोहली को लेकर बोले वेंकटेश प्रसाद

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार बहस छिड़ी है. कपिल देव के बाद अब वेंकटेश प्रसाद ने भी विराट को लेकर कमेंट किया है और कहा है कि टीम इंडिया को विकल्प तलाशने चाहिए.

Virat Kohli (Getty Images) Virat Kohli (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • विराट कोहली की फॉर्म पर छिड़ी है तीखी बहस
  • कपिल देव के बाद वेंकटेश प्रसाद ने साधा निशाना

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टी-20 सीरीज़ पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को यह जीत मिली है, लेकिन इसी के साथ कई सवाल भी खड़े हुए हैं. जिसमें सबसे बड़ी चिंता पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म की है. विराट कोहली लगातार फेल हो रहे हैं, ऐसे में उनपर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली पर सवाल उठाए और अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार वेंकटेश प्रसाद का नाम भी इसमें जुड़ गया है. वेंकटेश प्रसाद ने इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए तीसरे टी-20 के बाद ट्विटर पर विराट कोहली की बिना नाम लिए आलोचना की. 

Advertisement

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि एक वक्त था जब आप ऑउट ऑफ फॉर्म होते थे, तब आपको टीम से ड्रॉप कर दिया जाता था भले ही आप कोई भी हो. सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाह, युवराज सिंह, ज़हीर खान, हरभजन सिंह सभी को ड्रॉप किया गया है, जब वो फॉर्म में नहीं थे. इन सभी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की, रन बनाए और फिर टीम इंडिया में आए. 


‘अनिल कुंबले भी बैठे थे बाहर’

पूर्व क्रिकेटर ने लिखा कि लेकिन लगता है अब चीज़ें बदल गई हैं. अब आउट ऑफ फॉर्म होने पर आपको आराम दिया जाता है. ये आगे बढ़ने का कोई तरीका नहीं है. देश में बहुत टैलेंट है और आप सिर्फ नाम के हिसाब से नहीं खेल सकते हैं. भारत के सबसे बेहतरीन मैच विनर में से एक अनिल कुंबले को भी कई बार बाहर बैठना पड़ा था. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले, जिसमें दूसरे टी-20 में उन्होंने एक और तीसरे टी-20 में सिर्फ 11 ही रन बनाए. 

Advertisement

हालांकि, तमाम आलोचनाओं और एक्सपर्ट्स के कमेंट्स के बाद भी टीम इंडिया का मैनेजमेंट विराट कोहली के साथ खड़ा है. कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह बाहर के शोर को नहीं सुन रहे हैं, टीम को पता है कि उन्हें क्या करना है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement