Advertisement

Venkatesh Prasad Team India: टीम इंडिया की हार पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, द्रविड़-हार्दिक को सुनाई खरी-खोटी

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. टी20 सीरीज में हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का भी गुस्सा फूट पड़ा है.

हार्दिक पंड्या और राहुल द्रविड़ (@Getty Images) हार्दिक पंड्या और राहुल द्रविड़ (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस करारी हार के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 2-3 से गंवा दिया. टी20 सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम और हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का भी गुस्सा फूट पड़ा है. 54 साल के वेंकटेश प्रसाद ने ताबड़तोड़ ट्वीट्स करके टीम इंडिया, हार्दिक पंड्या और राहुल द्रविड़ को खरी-खोटी सुनाई है. भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच का मानना है कि टीम प्रबंधन ने जिस तरह से पूरी स्थिति से निपटने का प्रयास किया, वह काफी आहत करने वाला है. उनका मानना है कि सीमित ओवर्स क्रिकेट के लिए मौजूदा भारतीय टीम में जीत के लिए 'आग और भूख' गायब है.

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर (X) पर लिखा, 'केवल 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई करने में असफल रहा था. यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया (process) की आड़ में इसे दबा दिया जाता है. वह भूख, आग गायब है और हम भ्रम में रहते हैं.'

Advertisement

वेंकटेंशन ने आगे कहा, 'वे (द्रविड़ और हार्दिक) पराजय के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है. प्रक्रिया और ऐसे शब्दों का अब दुरुपयोग होता है. एमएस का यही मतलब था, दोस्तों अब बस इस शब्द का प्रयोग करें. चयन में भी कोई निरंतरता नहीं दिखाई दे रही है, बेतरतीब चीजें बहुत ज्यादा हो रही हैं.'

वेंकटेश कहते हैं, 'भारत को अपने स्किल में सुधार करने की जरूरत है. उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं. गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता. यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले लोगों की खोज में ना रहें और अंधे न बनें क्योंकि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें.'

वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 161 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 196 विकेट हासिल किए. वहीं 33 टेस्ट मैच में उनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं. वेंकटेश प्रसाद ने वनडे इंटरनेशनल में एक बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद को साल 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी प्लेयर आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई के लिए भी याद किया जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement