
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल का जलवा देखने को मिला. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर भारत को पांच विकेट से जीत दिलाने में मदद की. केएल ने 91 गेंदों की पारी में सात चौका और एक छक्का लगाया. केएल ने इस पारी से अपने आलोचकों का भी मुंह फिलहाल के लिए बंद करा दिया है.
केएल राहुल की इस कमाल की पारी से टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी काफी प्रभावित नजर आए. पहले वनडे की समाप्ति के बाद वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'केएल राहुल की शानदार पारी और दबाव में उत्कृष्ट संयम. रवींद्र जडेजा का बेहतरीन सपोर्ट और भारत के लिए एक अच्छी जीत.'
केएल राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद का यह ट्वीट वायरल हो गया है. आपको बता दें कि ये वेंकटेश प्रसाद ही हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म के लिए राहुल की काफी आलोचना की थी. तब वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ सोशल मीडिया पर एक तीखी बहस में भी शामिल थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने कई सारे ट्वीट्स करके केएल राहुल के चयन और खराब प्रदर्शन पर काफी सवाल उठाए थे. वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि राहुल के टीम में होने से अन्य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मौका नहीं मिल रहा है. वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट में लिखा, 'केएल राहुल की प्रतिभा और काबिलियत को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन दयनीय रहा है.' वेकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा को भी नहीं बख्शा था जिन्होंने केएल राहुल का बचाव करने की कोशिश की थी.
क्लिक करें: KL राहुल पर यूं बरसे थे वेंकटेश प्रसाद
वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि केएल राहुल का पिछले एक साल से टेस्ट फॉर्म काफी खराब रहा है. 2022 की शुरुआत से केएल राहुल ने छह टेस्ट की 11 पारियों में सिर्फ 175 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 15.90 का रहा और उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है. 47 मैच खेलने के बावजूद राहुल का टेस्ट करियर में औसत सिर्फ 33.44 का है.
खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया था. टेस्ट क्रिकेट के उलट वनडे में केएल राहुल कमाल कर रहे हैं. दिसंबर 2022 से केएल राहुल ने पांचवें नंबर बैटिंग करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी हैं. राहुल ने इस दौरान सात वनडे मुकाबले में 280 रन बनाए हैं और उनका औसत भी 50 से ऊपर का रहा है.
नंबर-5 पर केएल राहुल (दिसंबर 2022 से वनडे में)
पारी: 7
रन: 280 रन, तीन अर्धशतक
औसत: 56
स्ट्राइक रेट: 83.08
उच्चतम स्कोर: 75*
पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 189 रनों का टारगेट 39.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत एक समय 83 रनों पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन राहुल और रवींद्र जडेजा ने 108 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. राहुल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 69 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 45* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.