Advertisement

'बुमराह को संभालकर रखे भारत', इस द‍िग्गज तेज गेंदबाज ने चेताया- हर टूर्नामेंट में उतारने के लोभ से बचे टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत को अपने इस शानदार गेंदबाज का कार्यभार प्रबंधन करते हुए उन्हें हर सीरीज और टूर्नामेंट में उतारने के लोभ से बचना होगा.

Jasprit Bumrah (PTI) Jasprit Bumrah (PTI)
aajtak.in
  • गक्बेरहा (दक्षिण अफ्रीका),
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. फिलैंडर ने कहा कि बुमराह ने तेज गेंदबाजों के लिए ऊंचे मानदंड कायम किए हैं. साथ ही उन्होंने चेताया कि भारत को अपने इस शानदार गेंदबाज का कार्यभार प्रबंधन करते हुए उसे हर सीरीज और टूर्नामेंट में उतारने के लोभ से बचना होगा.

फिलैंडर ने एसए 20 लीग के दौरान कहा, ‘बुमराह ने गेंदबाजों के लिए ऊंचे मानदंड कायम किए हैं. रफ्तार पर उनका नियंत्रण शानदार है. यदि आप कैलेंडर वर्ष में भारत द्वारा खेले जाने वाले खेलों की संख्या पर गौर करें, तो यह भार काफी अधिक है.' इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के लिए बुमराह का टीम इंडिया स्क्वॉड में नाम नहीं है. 

Advertisement

'महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंटों के लिए बचाकर रखना होगा'

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम प्रबंधन को इस पर गौर करना होगा. बुमराह जैसे खिलाड़ी को महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंटों के लिए बचाकर रखना होगा. टूर्नामेंटों के बीच उसका कार्यभार प्रबंधन जरूरी है. अब आईपीएल में टीम चाहेगी कि वह सारे मैच खेलें, लेकिन उसमें भी कार्यभार देखना होगा. ऐसे में उसे कम महत्वपूर्ण मैचों और सीरीज से आराम देकर दूसरे गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है.’

उन्होंने कहा,‘हालांकि यह काफी कठिन है क्योंकि आप हमेशा खेलना चाहते हैं और नए रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.’ दक्षिण अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट में 224 विकेट ले चुके फिलैंडर ने गेंदबाजों के कार्यभार को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बहस का बड़ा मुद्दा बताया.

उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के लिए फिटनेस ट्रेनर और फिजियो को मार्गदर्शन करना चाहिए. अब दुनिया भर में लीग खेली जा रही हैं और आपका शरीर एक निश्चित संख्या में ही गेंदबाजी कर सकता है तो आपको तय करना है कि सही समय और सही स्पर्धा में वे गेंद डाली जाए.चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इस पर बहस जरूर होगी.’

Advertisement

एसए 20 के कमेंटेटर फिलैंडर ने कहा कि वह बुमराह , सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को इस लीग में खेलते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा,‘सूर्यकुमार यादव को मैं यहां खेलते देखना चाहता हूं और बुमराह को भी. इस तरह की पिचों पर उसका प्रदर्शन देखने लायक होगा. इसके अलावा कोहली को सभी देखना चाहते हैं तो पिछले एक दशक में इतना बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है.’

चैम्पियंस ट्रॉफी में शीर्ष चार टीमों के बारे में ऐसा कहा -

चैम्पियंस ट्रॉफी में शीर्ष चार टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के नाम लिए. उन्होंने कहा ,‘हम उपमहाद्वीप में खेल रहे हैं और भारत प्रबल दावेदार होगा. ऑस्ट्रेलिया बड़े टूर्नामेंटों की टीम है और पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल खेलकर दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास बढ़ा है. चौथी टीम इंग्लैंड हो सकती है.’

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पिछले दो तीन साल में क्रिकेट का ग्राफ ऊपर जाने का श्रेय एसए 20 को दिया. दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाई है और पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा जहां उसे भारत ने हराया.

फिलैंडर ने कहा,‘लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम ने शानदार काम किया है. दक्षिण अफ्रीका में प्रतिभा की कमी नहीं थी, लेकिन उन्हें एक मंच देने के लिए इस तरह की लीग की जरूरत थी. इससे युवा खिलाड़ियों की एक पौध निकलकर आ रही है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement