
क्रिकेट में कई हैरतअंगेज वाकयों ने सुर्खियों पाई हैं. लेकिन पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का अजीबोगरीब ओवर टीम के लिए सिरदर्द बनकर रह गया. दरअसल, यह वाकया दुबई में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन का है.
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने वहाब रियाज को दोबारा गेंदबाजी के लिए लगाया. उस वक्त श्रीलंका ने 331/4 रन बनाए थे. पारी के 111वें ओवर का सामना कर रहे निरोशन डिकवेला ने पहली गेंद पर चौका लगाया. बाद की तीन गेंदों को संभाल कर खेला, लेकिन इसके बाद जो हुआ, किसी ने सोचा भी न होगा.
इससे विकेट के पीछे कप्तान सरफराज ही नहीं, बल्कि मैच देख रहे कोच मिकी ऑर्थर ने भी अपना सिर पकड़ लिया और ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए और जब लौटे, तो उनका चेहरा देखने लायक था.
दरअसल, रियाज उस ओवर में अपनी लय खो बैठे थे और पांचवीं गेंद करने के लिए एक, दो, तीन, चार नहीं पांच बार दौड़ लगाई और छठी कोशिश में कामयाब हो पाए. आखिरकार 32 साल के इस पेसर ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी प्रतिष्ठा के अनुकूल गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर के स्पेल में 10 देकर तीन विकेट निकाले.