
Vijay Hazare Trophy, Abhishek Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी में युवा सितारों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. इस लिस्ट में अब अभिषेक शर्मा का नाम शामिल हो गया है. पंजाब के इस बल्लेबाज ने रविवार को सर्विसेज के खिलाफ नाबाद 169 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत पंजाब ने सर्विसेज को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी.
राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पंजाब टीम की यह लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के बाद पंजाब एलीट ग्रुप-ई में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है. राजस्थान की टीम पहले पायदान पर है, जिसके कुल 16 अंक हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 260 रन बनाए. कप्तान रजत पालीवाल ने नाबाद 85 और मोहित अहलावत ने 71 रनों का योगदान दिया. पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं अर्शदीप सिंह, सनवीर सिंह और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलताएं हासिल हुईं.
जवाब में पंजाब ने महज 37.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनिंग करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 117 गेंदों की पारी में 17 चौके एवं नौ छ्क्के उड़ाए. वहीं दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी 72 रनों का योगदान दिया.
विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए सर्वोच्च स्कोर:
169* अभिषेक शर्मा बनाम सर्विसेज, 2021
167 प्रभसिमरन सिंह बनाम विदर्भ, 2021
159 दिनेश मोंगिया बनाम जम्मू-कश्मीर, 2006
158 दिनेश मोंगिया बनाम जम्मू-कश्मीर, 2000
21 साल के अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शिरकत कर चुके हैं. अभिषेक अबतक 22 आईपीएल मुकाबलों में 17.21 की एवरेज से 241 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.30 रहा है. गेंदबाजी में उनके नाम पर कुल सात विकेट दर्ज हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी पर चयनकर्ताओं की खास निगाहें है. शायद इसी के मद्देनजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन शतक जड़कर भारत टीम में चयन के तगड़ी दावेदारी पेश की है. अब वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा जैसे प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.