Advertisement

Ind Vs SA: रोहित की ODI टीम में किसकी एंट्री, कौन होगा बाहर? इन खिलाड़ियों ने ठोका दावा

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही वनडे टीम का ऐलान हो सकता है. विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ऐसे में वनडे टीम में कई ऐसे नामों की दस्तक हो सकती है.

Vijay Hazare Trophy Vijay Hazare Trophy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • विजय हजारे ट्रॉफी में कई युवा चमके
  • ऋतुराज, वेंकटेश, रवि विश्नोई का कमाल

Vijay Hazare Trophy: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन वनडे टीम का ऐलान होना बाकी है. इस अनाउंसमेंट से पहले इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जहां कई युवा सितारों का शानदार प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में वनडे टीम के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने दस्तक दे दी है, इनमें ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे नाम शामिल हैं जबकि शिखर धवन की बुरी फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बन गई है. 

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में कौन-से युवा खिलाड़ी चमके...

ऋतुराज गायकवाड़: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका कमाल जारी है, ऋतुराज अभी तक लगातार तीन पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है. 

विजय हजारे ट्रॉफी में: 4 मैच, 435 रन, 3 शतक

वेंकटेश अय्यर: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाकेदार पारियां खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने बहुत जल्द ही टीम इंडिया का सफर भी तय कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए उन्हें मौका मिला था. लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी में तीन में से दो पारियों में शतक मारकर उन्होंने वनडे टीम के लिए दावा ठोका है. खास बात ये है कि वह तेज़ बॉलिंग भी करते हैं, ऐसे में हार्दिक के ना होने का फायदा वेंकटेश को मिल सकता है. 

विजय हजारे ट्रॉफी में: 4 मैच, 348 रन, 2 शतक, 8 विकेट

रवि बिश्नोई: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले रवि विश्नोई ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन बॉलिंग की है. चार मैच में ही वह 8 विकेट ले चुके हैं, इस दौरान उनकी इकॉनोमी सिर्फ 5 के करीब रही है. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर जैसे प्लेयर्स के होते हुए उन्हें जगह मिलती है या नहीं इसपर मुश्किल हो सकती है. 

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में: 4 मैच, 8 विकेट, 5.03 इकॉनोमी

युजवेंद्र चहल: टी-20 वर्ल्डकप से बाहर रहने वाले युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी. लेकिन अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में चार मैच में ही 11 विकेट ले चुके हैं, ऐसे में वनडे टीम में उनकी वापसी की राह आसान हो सकती है. अभी अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में युजवेंद्र की वापसी हो सकती है. 

विजय हजारे ट्रॉफी: 4 मैच, 11 विकेट, 4.29 इकॉनोमी

विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ बेहतर प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि बुरा प्रदर्शन भी हो रहा है. इनमें शिखर धवन का नाम सबसे ऊपर है, उम्मीद लगाई जा रही थी कि शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी हो सकती है. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन ने मुश्किल खड़ी कर दी है. विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन ने सिर्फ 0, 12, 14, 18 रन बनाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement