Advertisement

माल्या ने लंदन में देखा IPL फाइनल, बेटे ने बनाया वीडियो

वीडियो सिद्धार्थ ने डाला है जिसमें वह अपने पिता के साथ आईपीएल फाइनल देख रहे हैं. उन्होंने मोनाको ग्रां प्री में फोर्स इंडिया के तीसरे स्थान का भी जिक्र किया जो रविवार को हुई थी. सिद्धार्थ ने वीडियो में कहा, हम लंदन में हैं. सर्गियो पेरेज को पोडियम स्थान देखने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

वीडियो में बेटे के साथ दिखे विजय माल्या वीडियो में बेटे के साथ दिखे विजय माल्या
लव रघुवंशी/BHASHA
  • लंदन,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

नौ हजार करोड़ बैंक कर्ज लेकर फरार चल रहे विजय माल्या का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे अपने बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ लंदन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं.

यह वीडियो सिद्धार्थ ने डाला है जिसमें वह अपने पिता के साथ आईपीएल फाइनल देख रहे हैं. उन्होंने मोनाको ग्रां प्री में फोर्स इंडिया के तीसरे स्थान का भी जिक्र किया जो रविवार को हुई थी. सिद्धार्थ ने वीडियो में कहा, हम लंदन में हैं. सर्गियो पेरेज को पोडियम स्थान देखने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement

29 मई को पोस्ट किया गया यह वीडियो आईपीएल के फाइनल मैच के वक्त का है. जब सिद्धार्थ ने कैमरा अपने पिता की तरफ घुमाया तो उन्होंने 'गो आरसीबी' कहकर बैंगलोर को चियर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement