Advertisement

Vijay Yadav: जिंदगी की जंग लड़ रहा यह भारतीय क्रिकेटर, इलाज करने के लिए पैसे तक नहीं

विजय यादव ने भारत के लिए 19 वनडे और एक टेस्ट मैचों में भाग लिया है. वह साल1991 की रणजी ट्रॉफी विजेता हरियाणा की टीम का अहम हिस्सा थे.

विजय यादव (सबसे बाएं) विजय यादव (सबसे बाएं)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • विजय यादव फिलहास डायलिसिस पर
  • भारत के लिए खेल चुके हैं विजय यादव

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर विजय यादव इस समय जिंदगी जीने की जंग लड़ रहे हैं. विजय यादव की किडनी पूरी तरह से खराब हो गई है और उन्हें इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. विजय यादव फिलहाल डायलिसिस पर हैं. विजय यादव ने ही 1993 के हीरो कप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर को आखिरी ओवर फेंकने का सुझाव दिया था.

Advertisement

साल 2006 में हुआ था एक्सीडेंट

विजय यादव साल 2006 में फरीदाबाद में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब से ही वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. उस हादसे में उन्होंने अपनी 11 साल की बेटी को भी खो दिया था. उन्हें दो बार दिल का दौरा भी पड़ चुका है.

वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व विकेटकीपर को किडनी खराब होने के इलाज के लिए आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है. वह डायलिसिस पर हैं और उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा है. उन्होंने ही यह सुझाव दिया था कि सचिन तेंदुलकर को 1993 के हीरो कप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर फेंकना चाहिए.'

भारत के लिए खेले कुल 20 मैच

विजय यादव ने भारत के लिए 19 वनडे और एक टेस्ट मैचों में भाग लिया, लेकिन उन्हें साल 1991 की रणजी ट्रॉफी विजेता हरियाणा टीम में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने उस सीजन के रणजी ट्रॉफी में 24 कैच और 6 स्टंपिंग किए. फिर अगले सीजन में उन्होंने 25 शिकार किए थे. इस प्रदर्शन के आधार पर ही विजय यादव को 1992-93 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement