Advertisement

बॉक्सिंग: जयपुर में WBO ओरिएंटल का खिताब बचाने उतरेंगे विजेंदर

हरियाणा के 32 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर जयपुर में अमुजु से अपने इस खिताब को बचाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

प्रोफेशनल भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह जयपुर में आयोजित होने वाली 'राजस्थान रुम्ब्ले' में अपना खिताब बचाने उतरेंगे. सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस मुकाबले में विजेंदर अफ्रीकी चैंपियन एर्नेस्ट अमुजु के खिलाफ अपने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पेसेफिक मिडलवेट खिताब को बचाने के लिए रिंग में उतरेंगे.

डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज हरियाणा के 32 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर जयपुर में अमुजु से अपने इस खिताब को बचाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस साल मुंबई में चीन के दिग्गज शीर्ष स्तरीय मुक्केबाज जुल्पिकर मेमेताली को मात देकर विजेंदर ने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडलवेट खिताब जीता था और सफल रूप से अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक खिताब बचाया था.

राजस्थान में होने वाली इस भिड़ंत के बारे में विजेंदर ने कहा, 'मैं जयपुर में अपनी 10वीं बाउट के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हूं. मैं पिछले दो महीनों से रिंग में कड़ा प्रशिक्षण ले रहा हूं और अब भी मेरी अगली भिड़ंत में तीन सप्ताह का समय है. मुझे इस खिताब को जीतने का इंतजार है.'

विजेंदर ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि जयपुर के लोगों के लिए यह भिड़ंत रोमांचक होगी. मुझे आशा है कि इस खेल को पसंद करने वाले बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे और मेरा समर्थन करेंगे.'

Advertisement

अमुजु ने कहा, 'मैं जानता हूं कि विजेंदर एक अच्छे मुक्केबाज हैं और अब तक अपने पेशेवर करियर में अविजित हैं, लेकिन 23 दिसंबर को होने वाले मैच में मैं उन्हें बड़ी टक्कर देने वाला हूं. मैं आश्वस्त हूं कि विजेंदर अपने दोनों खिताब मुझसे हार जाएंगे और वह भी अपने देश के लोगों के सामने. उन्होंने अब तक मेरे जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं किया होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement