Advertisement

Vinod Kambli: कोहली जैसा जर्सी नंबर, रिकॉर्डतोड़ रन... ऐसा था विनोद कांबली का करियर

विनोद कांबली अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें काम की तलाश है. विनोद कांबली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए शानदार आगाज किया था. कांबली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन के साथ कांबली की दोस्ती जगजाहिर है और दोनों ने स्कूली क्रिकेट में 664 रनों की पार्टनरशिप की थी.

विनोद कांबली विनोद कांबली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. आर्थक तंगी से जूझ रहे 50 साल के कांबली को काम की तलाश है और वह काम ढूंढने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. कांबली ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी काम के लिए गुजारिश की है लेकिन अभी तक उन्हें माकूल जवाब नहीं मिला है.

Advertisement

बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए धमाकेदार आगाज किया था, जब वह खेलते थे तब उनकी जर्सी का नंबर 18 था जो इस वक्त विराट कोहली का जर्सी नंबर है. 

विनोद कांबली ने शुरुआती मैचों में बल्ले का इस कदर जोर दिखाया कि क्रिकेट की दुनिया में उनकी हर जगह चर्चा होने लगी थी. हालांकि समय के साथ-साथ कांबली की किस्मत में जबरदस्त बदलाव हुआ और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट भी अर्श से फर्श पर आ गया. आइए जानते हैं विनोद कांबली से जुड़े पांच फैक्ट के बारे में-

1. सचिन तेंदुलकर के साथ पार्टनरशिप: विनोद कांबली स्कूल क्रिकेट में अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी कर चर्चा में आए थे. हैरिस शील्ड ट्रॉफी में शारदाश्रम स्कूल के लिए सचिन और विनोद ने 664 रन की साझेदारी की थी. इसमें से विनोद ने 349 जबकि सचिन ने 326 रनों का योगदान दिया था.

Advertisement

2. डेब्यू मुकाबला: विनोद काबंली ने साल 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला. कांबली की शुरुआत इतनी शानदार रही थी कि पहले सात टेस्ट मैचों में उन्होंने चार शतक जड़ दिए थे, जिसमें दो तो डबल सेंचुरी थी.

3. टेस्ट में सबसे तेज हजार रन: भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विनोद कांबली  के नाम पर ही दर्ज है. कांबली ने महज 14 पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. कांबली ने  18 नवंबर 1994 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए थे.

4. बर्थडे पर बनाया शतक - 18 जनवरी 1993 को कांबली ने अपने जन्‍मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाकर खास उपलब्धि हासिल की थी. उन्‍होंने जयपुर में इंग्‍लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और रॉस टेलर ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में शतक जमाए.

5. विनोद कांबली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए और धीरे-धीरे उनका टच गायब होता गया. नतीजतन कांबली भारत के लिए 17 टेस्ट और 194 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल पाए. कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में विनोद कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement