Advertisement

Vinod Kambli: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, काम की तलाश, बोले- सचिन तेंदुलकर को सब पता है...

कभी टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. 50 साल के विनोद कांबली को काम की तलाश है और वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से गुहार भी लगा चुके हैं. विनोद कांबली का कहना है कि उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर को इसके बारे में सब पता है.

विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर (File Pic) विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों काम की तलाश में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. कभी भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी माने जाने वाले विनोद कांबली का कहना है कि इस वक्त वह सिर्फ बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली पेंशन के दम पर ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं. 

विनोद कांबली ने यह भी बताया है कि उनके पूर्व साथी और दोस्त सचिन तेंदुलकर को भी उनके हालात के बारे में पता है, लेकिन वह उनसे कोई उम्मीद नहीं लगा रहे हैं क्योंकि सचिन ने उनकी काफी मदद की है. 

50 साल के विनोद कांबली ने 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, तब वह टी-20 मुंबई लीग में जुड़े थे. उसके बाद कोरोना ने काफी चीज़ों को बदल दिया, अब वह बीसीसीआई से मिलने वाली 30 हज़ार रुपये की पेंशन पर निर्भर हैं. इसके अलावा वह तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में भी ट्रेनिंग देते थे, लेकिन वह उनके घर से काफी दूर है.

Advertisement

विनोद कांबली ने बताई अपनी मुश्किल

विनोद कांबली ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मैं सुबह 4 बजे उठता था, डीवाई पाटिल स्टेडियम तक कैब से जाता था. उसके बाद शाम को बीकेसी ग्राउंड में सिखा था, जो काफी मुश्किल काम था. मिड डे को विनोद कांबली ने बताया कि मैं सिर्फ बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं, मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी काम के लिए गया था. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे कोई काम मिल पाएगा.

क्लिक करें: सचिन तेंदुलकर ने दोस्त विनोद कांबली को इस अंदाज में विश किया जन्मदिन

जब उनसे सवाल हुआ कि क्या सचिन तेंदुलकर उनकी इस हालत के बारे में जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि सचिन को सब पता है, लेकिन मैं उनसे कोई उम्मीद लगाए नहीं बैठा हूं. उन्होंने मुझे अपने यहां काम दिया, मैं काफी खुश था. सचिन मेरे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं.

Advertisement

ऐसा रहा क्रिकेट करियर, विवादों में भी रहे

आपको बता दें कि विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 104 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 17 टेस्ट भी खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3561 रन बनाए हैं, इनमें चार शतक टेस्ट में और दो शतक वनडे में शामिल हैं. विनोद कांबली ने भारत के लिए 1991 में वनडे डेब्यू किया था, जबकि साल 2000 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था. 

अभी कुछ वक्त पहले ही विनोद कांबली सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था. फरवरी, 2022 में विनोद कांबली ने नशे में ड्राइविंग करते हुए एक गाड़ी में टक्कर मार दी थी, उनके खिलाफ शिकायत हुई तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही उन्हें बेल भी मिल गई थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement