Advertisement

Vinod kambli Interview: सच‍िन, शराब, पार्टी और बीमारी... विनोद कांबली ने हर विवाद पर की खुलकर बात, जानें 10 खास बातें

Vinod kambli Interview: विनोद कांबली का एक इंटरव्यू चर्चा में है. इसमें उन्होंने सच‍िन तेंदुलकर, पत्नी एंड्र‍िया कांबली पर खुलकर बात की. वहीं उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान खुद की बीमार‍ियों पर भी खुलकर बात की. यह इंटरव्यू उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिया. आइए आपको बताते हैं इस इंटरव्यू की 10 खास बातें...

व‍िनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में सच‍िन तेंदुलकर, शराब की लत और अपनी बीमार‍ियों पर खुलकर बात की है. व‍िनोद कांबली ने एक इंटरव्यू में सच‍िन तेंदुलकर, शराब की लत और अपनी बीमार‍ियों पर खुलकर बात की है.
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

Vinod kambli Latest Interview: भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली हाल ही में तब चर्चा में आए जब वह अपने कोच रमाकांत आचरेकर से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान वह सच‍िन तेंदुलकर से भी मिले और एक गाना (स‍र जो तेरा चकराए... ) भी गुनगुननाया था. यह कार्यक्रम 6 द‍िसंबर को मुंबई के श‍िवाजी पार्क में हुआ था.

इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. सच‍िन-कांबली की मुलाकात के वीडियो से कई तरह के मतलब निकाले गए. वहीं कांबली ने जिस तरह गाना गुनगुनाया उसे लोगों को यह लगा कि वह शायद ठीक नहीं हैं.  विनोद कांबली की हालत खराब द‍िखी थी, वह बात करते हुए भी दिक्कत में लग रहे थे. 

Advertisement

अब विनोद कांबली ने हाल में हुई सच‍िन संग मुलाकात, रमाकांत आचरेकर संग सबंध, पत्नी एंड्र‍िया कांबली पर बात की. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान खुद की बीमार‍ियों पर भी चर्चा की. कांबली ने इटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने फ‍िल्मों में भी अपना भाग्य आजमाया. लेकिन वह चली नहीं. उन्होंने कहा कि फ‍िल्में भी बायचांस कर ली, उन्हें गाना सुनना बेहद पसंद था. कांबली ने अपना फेवरेट एक्टर - दिलीप कुमार को बताया, ज‍िन्हें उन्होंने नजदीक से देखा था. 

विनोद कांबली ने एक यूट्यूब चैनल को द‍िए गए इंटरव्यू में बेबाकी से कई बातों को जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े 10 से ज्यादा अहम बिंदुओं पर बात की. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तबीयत फ‍िलहाल ठीक है. हाल ही में हुए रमाकांत आचरेकर स्मारक अनावरण समारोह में गाना गाने की बात पर कांबली बोले- वो गाना (स‍र जो तेरा चकराए...) सर (रमाकांत आचरेकर) का फेवरेट सॉन्ग था. 

Advertisement

1: मेरी बीवी बहुत ख्याल रखती है
अपने जमाने के शानदार क्रिकेटर रहे विनोद कांबली ने इस इंटरव्यू के दौरान पत्नी एंड्रिया कांबली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- मेरी बीवी बहुत ख्याल रखती है. पत्नी ने उनको तीन हॉस्प‍िटल में दिखाया. इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पत्नी की उस बात को याद करते हुए कहा, जिसमें एंड्र‍िया ने कहा था- 'तेरे को फिट होकर आना है...' वैसा ही आया मैं. कांबली ने कहा कि उनसे हाल में अजय जडेजा मिलने आए थे. जडेजा जब मिलने आए तो मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरे दोस्त मिलने आ रहे हैं. ऐसी बीवी पाना मुश्क‍िल है. 

पत्नी एंड्रिया कांबली के साथ व‍िनोद कांबली (Photo: India Today)

2: यूरीन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं विनोद कांबली 
विनोद कांबली ने इस दौरान कहा कि वह यूरीन प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. यह परेशानी एक महीने से बनी हुई है. इस दौरान उनको चक्कर आया था और वह घर पर ही गिर गए. उसके बाद उनके बेटे ने उन्हें उठाया. डॉक्टर घर आए और फ‍िर उनको एडमिट किया गया.  

3: विनोद कांबली को दो बार हार्ट अटैक आया 
विनोद कांबली ने इस दौरान 2013 में हुए दो हार्ट अटैक के बारे में भी बताया. तब वह ड्राइविंग करते वक्त गिर गए थे. कांबली ने कहा तब वह चेंबूर से बांद्रा जा रहे थे. तब उनकी पत्नी  साथ में ही थी, लेकिन वह भी उनकी हालत देख रोने लगी. 

Advertisement

4: विनोद कांबली का यह हाल पार्टी या शराब से हुआ?
इस इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उनका यह हाल शराब पीने की वजह से और ज्यादा पार्टी पीने की वजह से हुआ. इस पर कांबली ने थोड़े लड़खड़ाते हुए बोले- छह महीने से शराब पीना बंद कर दिया है.  उन्होंने इस दौरान यह भी माना कि पहले वो बहुत ज्यादा शराब पीते थे. पहले वह ड्रेसिंग रूम में भी ज्यादा भड़क जाते थे. 

5: आचरेकर सर के इवेंट में जब सचिन से मिले तब क्या हुआ?
इस इंटरव्यू के दौरान कांबली ने सचिन के साथ दोस्ती के बारे में बात की. उन्होंने हाल में हुई मुलाकात का भी जिक्र किया. वहीं कांबली ने 2009 में सच‍िन पर एक बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि सचिन ने मदद नहीं की, ऐसा क्यों कहा? इस पर कांबली ने कहा- यह बयान उन्होंने तब फ्रस्टेशन में दे दिया था कि सचिन ने हेल्प नहीं की. गुस्से या इमोशन में ऐसा कहा था.

अब इंटरव्यू में उन्होंने कहा सचिन ने बहुत हेल्प की है. पैसे से भी मदद की. 2013 में दो ऑपरेशन लीलावती हॉस्प‍िटल में हुए. इसमें सच‍िन ने ही मदद की. 2009 की नाराजगी के बाद विनोद कांबली ने कहा कि उन्होंने ही सबसे पहले सच‍िन को कॉल की थी, इसके बाद चीजें फिर से सामान्य हो गईं. फ‍िर हम दोनों में बात हो गई. 

Advertisement

6: बेटा बनना चाहता है क्रिकेटर
विनोद कांबली ने इस इंटरव्यू में अपने 2 बच्चों के बारे में भी बात की. बोले बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली 14 साल का है. बेटी 10 साल की है. जीसस क्रिस्टियानो का क्रिकेट में शौक है, वह लेफ्ट हैंडर है. वह बिंदास है वो, मेरे जैसा खेलता है, और वह पहली गेंद से ही हिट करता है. वो भी टीम में आएगा.  

7: वानखेड़े का डबल हंड्रेड यादगार 
विनोद कांबली ने कहा कि उनके कर‍ियर में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आया डबल हंड्रेड सबसे ज्यादा यादगार था. उनकी 224 रनों की पारी इंग्लैंड के ख‍िलाफ आई थी. क्योंकि उस मैच के दौरान आचरेकर (रमाकांत आचरेक) सर देखने आए थे. उस समय की टीम में यादगार थी, इस दौरान कांबली ने अन‍िल कुंबले और राजेश चौहान को याद किया. वहीं, मुरलीधरन को लेकर कांबली ने कहा कि वह उससे मजाकिया अंदाज में कहते थे कि अपना हाथ तो सीधा कर...

8: कांबली ने टीम इंड‍िया में किया 10 बार कमबैक
विनोद कांबली ने बताया कि सौरव गांगुली, राहुल द्रव‍िड़ ने मिडिल ऑर्डर में जगह बना ली थी. इस कारण उनकी वापसी थोड़ी मुश्क‍िल हुई. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने टीम इंड‍िया में 10 बार कमबैक किया, जो काम आसान नहीं था. 

Advertisement

9: शेन वॉर्न ने मुझे गाली दी थी, फिर मारे 22 रन
विनोद कांबली ने बताया कि उनका फेवरेट शॉट था निकलो और मारो, वह स्ट्रेट खेलना पसंद करते थे. वहीं उन्होंने इस दौरान शेन वॉर्न के उस ओवर की कहानी भी बताई जब उन्होंने 22 रन मारे थे. कांबली ने कहा, वो (वॉर्न) मेरा दोस्त था.. पहला बॉल डाला, गाली दी. इसके बाद मैंने बैट से जबाव दिया.
 

विनोद कांबली ने शेन वॉर्न के एक ओवर में 22 रन बटोरे थे, जब 1994 में पेप्सी ऑस्ट्रल-एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला हुआ था. शारजाह में हुए टूर्नामेंट के इस मैच के 45वें ओवर में कांबली ने वॉर्न को दो छक्के और इतने ही चौके मारे थे. कांबली 28 (17 गेंद) रन बनाकर नाबाद लौटे और भारत ने 245 रनों का लक्ष्य महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

10. कांबली की फाइनेंश‍ियल कंडीशन कैसी है?
विनोद कांबली ने इस इंटरव्यू के दौरान माना कि उनकी फाइनेंश‍ियल कंडीशन बैड (खराब) है. लेकिन उनकी पत्नी ने चीजों को संभाल रखा है. कपिल देव और कई लोग मदद के लिए आग आए हैं.

कांबली ने हंसते हुए कहा कि सुनील गावस्कर सबसे पहले बोले क्योंकि वह ओपनर थे. वह रिहैब में जाने केा तैयार हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मदद के लिए सबसे पहले फोन तो अजय जडेजा का आया था. वहीं उन्होंने कहा वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के टच में हैं. उन्हें विश्वास है कि बीसीसीआई भी आगे आएगा. इंटरव्यू के अंत में कांबली ने कहा कि वह जल्द वापसी करेंगे. 

Advertisement

कांबली का था धाकड़ रिकॉर्ड 

कभी कांबली-सचिन एक साथ कोच रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में शिवाजी पार्क में क्रिकेट खेलते थे. विनोद कांबली ने डेब्यू के बाद टीम इंडिया के लिए आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और शुरुआती 7 मैचों में ही 4 शतक लगा दिए, जिसमें से दो दोहरे शतक थे. वहीं उन्होंने उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए. कुल मिलाकर 14 पारी में. उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब यशस्वी जायसवाल आए थे. लेकिन उन्होंने 16 पार‍ियों में ऐसा किया था. 

कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. कांबली ने 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने कुल 3561 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.

अक्टूबर 2000 के बाद विनोद कांबली को भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया. उनका आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में था. साल 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि 2011 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 

बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement