Advertisement

विराट बनेगा टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान: श्रीकांत

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर रह चुके अपने जमाने के धुरंधर सलामी बल्लेबाज के. श्रीकांत का कहना है कि विराट कोहली की हालात के मुताबिक ढलने की क्षमता को देखते हुए वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक साबित होंगे.

विराट कोहली विराट कोहली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर रह चुके अपने जमाने के धुरंधर सलामी बल्लेबाज के. श्रीकांत का कहना है कि विराट कोहली की हालात के मुताबिक ढलने की क्षमता को देखते हुए वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक साबित होंगे.

श्रीकांत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘विराट में खुद को ढालने की जो क्षमता है, वह बेहतरीन है. आप विराट के खेल के प्रति दृष्टिकोण को देख सकते हो, वह खेल के तीनों प्रारूपों में खुद को खूबसूरती से ढालता है. बतौर क्रिकेटर अगर आप पूर्ण क्रिकेटर बनना चाहते हो तो आपको इसकी जरूरत होती है और क्रिकेट आपको यही सिखाता है.’

Advertisement

चयनकर्ताओं के पूर्व चेयरमैन ने विराट कोहली की कभी न हार मानने की काबिलियत की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘वह कभी भी हार नहीं मानता और आगे बढ़कर जूझता है. यही विराट का स्टाइल है.’

श्रीकांत ने अपने पुराने दिनों की याद करते हुए कपिल देव की नेृतत्व क्षमता की प्रशंसा की. 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ने कहा, ‘कपिल देव अलग थे, सुनील गावस्कर बतौर कप्तान पहले परफेक्शन चाहते थे और फिर जीत के लिS आगे बढ़ते थे, लेकिन कपिल देव अलग थे. लेकिन दोनों सकारात्मक थे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement