Advertisement

IND vs SL 1st Test: कोहली की नजर पोंटिंग और रूट के रिकॉर्ड पर, बचपन की रणनीति को करेंगे लागू!

विराट कोहली पिछले 27 महीने से किसी भी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. इस बार उनके पास अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है...

Virat Kohli (Twitter/BCCI) Virat Kohli (Twitter/BCCI)
aajtak.in
  • मोहाली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • कोहली मोहाली में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट
  • पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट में जड़े थे दो शतक

इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में शुक्रवार (4 मार्च) से खेला जाएगा. यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास रहने वाला है. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा. इसी के साथ कोहली के पास इस स्पेशल मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका भी होगा.

अपने करियर के 100वें टेस्ट में कोहली की नजर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और मौजूदा इंग्लिश कप्तान जो रूट के रिकॉर्ड पर होगी. दरअसल, पोंटिंग ने अपने करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था, जबकि जो रूट ने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी थी. ऐसे में कोहली के पास अब अपने 100वें टेस्ट में पोंटिंग और रूट में से किसी एक या दोनों के ही रिकॉर्ड पर नजर रहेगी.

Advertisement

'हमेशा क्रीज पर जमने और जीतने की कोशिश की'

इसके लिए कोहली अपने बचपन की रणनीति को लागू कर सकते हैं. दरअसल, उन्होंने मोहाली टेस्ट से एक दिन पहले ही बीसीसीआई टीवी पर कहा कि जूनियर क्रिकेट में करीब 7-8 बड़ी डबल सेंचुरी लगाने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिला. मेरा यही मानना रहता था कि मैं लंबी पारी खेलूं. क्रीज पर जमकर खेलूं. मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने लगा था. मैं हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं. यही चीजें होती हैं, जो आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. यही आपका रियल टेस्ट भी होता है.

27 महीने से शतक नहीं लगा सके कोहली

दरअसल, कोहली के शतकों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वह पिछले 27 महीने से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. पिछला शतक उन्होंने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में जमाया था. तब कोहली ने 136 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को पारी और 46 रन के अंतर से जीत दिलाई थी.

Advertisement

दो शतक लगाने वाले अकेले क्रिकेटर हैं पोंटिंग

पोंटिंग करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं. यह उपलब्धि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2006 में खेले गए सिडनी टेस्ट में हासिल की थी. उनके अलावा दुनिया के 8 खिलाड़ियों ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में शतक जमाया है.

डबल सेंचुरी लगाने वाले रूट अकेले खिलाड़ी

अपने करियर के 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह उपलब्धि पिछले ही साल (फरवरी 2021) टीम इंडिया के खिलाफ हासिल की थी. जो रूट ने चेन्नई टेस्ट में 218 रन की पारी खेली थी. 

करियर के 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले प्लेयर

प्लेयर टीम रन कब
कॉलिन काउड्रे इंग्लैंड 104 जुलाई 1968
जावेद मियांदाद पाकिस्तान 145 दिसंबर 1989
गॉर्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज 149 अप्रैल 1990
एलेक स्टीवर्ट इंग्लैंड 105 अगस्त 2000
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 184 मार्च 2005
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 120 जनवरी 2006
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 143* जनवरी 2006
ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका 131 जुलाई 2012
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 134 जनवरी 2017
जो रूट इंग्लैंड 218 फरवरी 2021

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement