
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए पंजाब के मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाला टेस्ट मैच खास है. ना सिर्फ विराट कोहली बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक खास पल है, क्योंकि मौजूदा वक्त के सबसे बड़े क्रिकेट स्टार विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. विराट कोहली के इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीसीसीआई ने खास तैयारी की है, लेकिन खुद विराट कोहली भी इस मैच में इतिहास रच सकते हैं.
सबसे खास बात यह है कि विराट कोहली को जिस 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतज़ार है, उसका मोहाली टेस्ट के साथ एक खास कनेक्शन निकल रहा है. विराट कोहली के लिए मोहाली में ‘71’ का नंबर कमाल कर सकता है. जानिए ये क्या-क्या कनेक्शन हैं..
- विराट कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक जमाए हैं. इनमें से 43 वनडे क्रिकेट में और 27 शतक टेस्ट क्रिकेट में हैं. विराट कोहली को पिछले करीब ढाई साल से अपने ‘71’वें शतक का इंतज़ार है.
- विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 22 नवंबर, 2019 को लगाया था. जो बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में आया था. विराट कोहली तब से लेकर अबतक 70 पारियां खेल चुके हैं, इनमें टेस्ट-वनडे-टी20 की सभी पारियां शामिल हैं. यानी विराट कोहली जब मोहाली में बैटिंग करने उतरेंगे, तब वह बिना शतक लगाए उनकी 71वीं पारी होगी.
क्लिक करें: टेस्ट के असली किंग हैं विराट कोहली, जानें कब-कब लगा चुके हैं डबल सेंचुरी
- विराट कोहली एक ऐसी अनोखी लिस्ट में शामिल हो रहे हैं, जिन खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. खास बात यह भी है कि विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के 71वें खिलाड़ी होंगे. यानी यहां पर भी 71 का नंबर आ रहा है. सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेले हैं.
ऐसे में विराट कोहली के पास मौका है कि वह इस 71 के फेर को अपने पाले में कर पाएं और मोहाली में इतिहास रच दें. खास बात यह भी है कि आजतक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक नहीं जमाया है. क्रिकेट इतिहास में 9 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने सौवें टेस्ट मैच में शतक जमाया हो.
भारत के लिए 100 टेस्ट खेल चुके खिलाड़ी: सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और अब विराट कोहली.