Advertisement

Virat Kohli 100th Test: 'कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट खेल पाऊंगा', मोहाली टेस्ट से पहले आया विराट कोहली का वीडियो मैसेज

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. यह ऐतिहासिक मैच श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से मोहाली में खेलेंगे...

Virat Kohli (File Photo) Virat Kohli (File Photo)
aajtak.in
  • मोहाली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • टीम इंडिया-श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज
  • सीरीज का पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में होगा
  • यह मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जल्द ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं. वह अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. कोहली अपना यह ऐतिहासिक मैच श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से मोहाली में खेलेंगे. हालांकि कोहली की मानें तो उन्हें खुद को यकीन नहीं था कि वह जीवन में 100 टेस्ट भी खेल पाएंगे.

कोहली ने यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जारी वीडियो में कही. बोर्ड ने कोहली का यह शॉर्ट वीडियो मैसेज ट्विटर पर शेयर किया. वीडियो में कोहली ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा. यह बहुत ही लंबा सफर रहा है. 

Advertisement

'यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है'

पूर्व कप्तान कोहली ने कहा कि मैं अपने आप को शौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह 100 टेस्ट खेलने का मौका मिला है. इस सफर के दौरान बहुत ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेली. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बड़ा मौका है. खासकर मेरे कोच के लिए, जिन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई. मैंने करियर में उन्हीं से सीखा है. 

कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं.

'मैं हमेशा ही टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं'

कोहली ने कहा कि पहले में छोटी पारियां खेलता था, लेकिन जब मैंने जूनियर क्रिकेट में करीब 7-8 बड़ी डबल सेंचुरी लगाईं. खूब सारे रन बनाए. मेरा तब यही मानना रहता था कि मैं लंबी पारी खेलूं. क्रीज पर जमकर खेलूं. मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने लगा था. मैं हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं. यही चीजें होती हैं, जो आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. यही आपका रियल टेस्ट भी होता है. टेस्ट में अनुभव काफी मायने रखता है.

Advertisement

कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने चार और 15 रन बनाए थे. इस दिग्गज बल्लेबाज ने इसके बाद रनों का अंबार लगाने में कोताही नहीं बरती और अब तक उनके नाम पर सबसे लंबे प्रारूप में 50.39 की औसत से 7962 रन दर्ज हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज

भारतीय टीम को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. इसका आगाज 4 मार्च को मोहाली टेस्ट से होगा. यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेलना है. यह डे-नाइट टेस्ट रहेगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement