Advertisement

IND Vs SL: मोहाली का माहौल: चेहरों पर विराट कोहली का नाम, सेंचुरी पर दारू पार्टी की बातें

मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मैच है. मोहाली के मैदान में जश्न का माहौल है, वहां से aajtak.in की ग्राउंड रिपोर्ट पढ़िए..

Virat Kohli (Getty Images) Virat Kohli (Getty Images)
केतन मिश्रा
  • मोहाली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट मैच
  • विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट

पंजाब के मोहाली में 4 मार्च 2022 की सुबह खास रही. हल्की ठंड और हल्की धूप. लेकिन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस. बिंद्रा स्टेडियम के बाहर एक अलग ही माहौल था. सैकड़ों की भीड़ मैदान के अंदर घुसने की कोशिश में थी, क्योंकि अंदर भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार है. 

भारत बनाम श्रीलंका (Ind Vs Sl) की सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है, लेकिन ये सिर्फ विराट कोहली का टेस्ट मैच है. इस ऐतिहासिक पल के लिए BCCI ने दर्शकों की एंट्री को मंज़ूरी दी है, जिसका जोश मैदान के बाहर लगी दर्शकों की भीड़ में देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

क्लिक करें: विराट कोहली: टेस्ट का असली ‘किंग’, जिसने क्रिकेट की रुह को फिर से जिंदा किया

स्टेडियम के बाहर सुबह-सुबह लोगों की लाइन लगी है, एंट्री के लिए जूझते हुए लोग. मैदान में आने से पहले ही बातें चल रही हैं, दस में से आठ लोगों की ज़ुबान पर सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम है और बाकी दो लोग रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात कर रहे हैं, क्योंकि अब वह टेस्ट के कप्तान हैं. मानो इनके अलावा कोई खेल ही नहीं रहा है, ना भारतीय टीम में और श्रीलंका की तो बात ही नहीं. 

मैच का पहला दिन, काफी कम दर्शक ही पहुंच पाए.


लाइन में लगकर लोग विराट कोहली का नाम अपने शरीर पर पेंट करवा रहे हैं और इस बीच अंदर से खबर आई कि टॉस हो चुका है. भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन आए लोगों ने खुशी की सांस ली क्योंकि आते ही टीम इंडिया की बैटिंग देखने को मिलेगी, शायद विराट कोहली की भी. यहां पर खड़े एक लड़के ने अपने दोस्त से कहा, ‘अगर कोहली ने सेंचुरी मारी तो कितनी दारू कौन पिलाएगा और कितनी पिलाएगा’.

Advertisement

क्लिक करें: राहुल द्रविड़ से मिली 100वें टेस्ट की कैप, तो भावुक हुए विराट कोहली, सुनाया पुराना किस्सा 

मैदान के अंदर लोगों का आना शुरू हुआ तो मैदान खाली ही पड़ा था. मोहाली ग्राउंड का यही अनुभव हर बार होता है, विराट कोहली के स्पेशल मैच के लिए 50 फीसदी टिकट बुक चुके लेकिन शुरुआती मिनटों में सिर्फ 20 फीसदी दर्शक ही पहुंचे. लेकिन टिकट बिक्री करने वाली कंपनी PayTM के एक आदमी ने गेट पर ही बोला, ‘अब इंडिया की बैटिंग आई है, देखना लोग भी आएंगे वरना बॉलिंग कौन देखता है’. 

मोहाली में अक्सर मैदान में दर्शकों की कमी ही रहती है.


ग्राउंड के नॉर्थ स्टैंड में एक बूढ़ा कपल बैठा है, जो इस ऐतिहासिक पल को देखने आया है. हर ओवर में उनका यही सवाल है कि अब बॉलिंग कौन कर रहा है? बगल में बैठे कॉलेज के लड़के कहते हैं कि हमें सिर्फ भारतीय प्लेयर्स के बारे में पता है. बाकी लोगों ने सुना तो उन्हें बताया गया कि सामने डिजिटल स्कोरबोर्ड है, जहां सब लिखा है. अब सभी खेल को कम और स्कोरबोर्ड को ज्यादा देख रहे हैं. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement