
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मोहाली टेस्ट में उतरते ही इतिहास रचा है. विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने विराट कोहली का सम्मान किया, कोच राहुल द्रविड़ ने विराट को एक स्पेशल कैप सौंपी. इस दौरान विराट कोहली इमोशनल हुए और पुराना किस्सा साझा करते दिखे.
कोच राहुल द्रविड़ ने जब विराट कोहली को स्पेशल कैप सौंपी, तब विराट ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने 100वें टेस्ट की कैप अपने बचपन के हीरो से मिल रही है. मेरे पास अंडर-15 की वो तस्वीर आज भी है, जहां में आपके साथ खड़ा हूं और सिर्फ आपको ही देख रहा हूं.
विराट कोहली ने इस स्पेशल मौके पर हर किसी का शुक्रिया अदा किया. विराट कोहली ने कहा कि मेरी पत्नी यहां पर है, भाई स्टैंड्स में बैठा है और हमारी टीम यहां है, जिनके सपोर्ट के बिना ये कभी नहीं हो पाता. विराट कोहली को जब टीम इंडिया की ओर से कैप सौंपी गई, तब अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं.
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बीसीसीआई को बहुत शुक्रिया, मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आज के वक्त में हम तीनों फॉर्मेट को जितना खेलते हैं और आईपीएल भी खेलते हैं, नई जेनरेशन सिर्फ यही देख सकती है कि मैंने क्रिकेट के सबसे पवित्र फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं.
विराट कोहली पहले भी इस तस्वीर को कई बार साझा कर चुके हैं, जब उन्होंने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर डालते हुए लिखा था कि इस तरह के पल आपको यकीन दिलाते हैं कि आप कहां पर आ पहुंचे हैं. एक वक्त पर मैं लीजेंड से आंख मिलाने की कोशिश कर रहा था और अब वही मेरा इंटरव्यू कर रहे हैं. मुझे लगता है कि सपने सच होते हैं.