Advertisement

Virat Kohli Century: किंग कोहली का 'विराट' अवतार, 1205 दिन बाद जड़ी टेस्ट सेंचुरी, अहमदाबाद में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. करीब साढ़े तीन साल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कोई सेंचुरी जड़ी है. कोहली के इस शतक का हर किसी को इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है.

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है. टेस्ट करियर में यह विराट कोहली का 28वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने करीब 3 साल का लंबा इंतजार खत्म किया है, कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में निकला था. ऑस्ट्रेलिया के सामने जब टीम इंडिया को उनके कमाल की जरूरत थी, तब कोहली ने सेंचुरी का सूखा खत्म किया है.

Advertisement

विराट कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में सेंचुरी 22 नवंबर, 2019 को बनाई थी. जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. यानी विराट कोहली के बल्ले से कुल 1205 दिनों के बाद टेस्ट सेंचुरी निकली है, टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट में भी सेंचुरी का सूखा खत्म किया है.

आखिरी शतक से लेकर अबतक विराट कोहली ने 24 टेस्ट खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 28.20 की औसत से रन आए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 41 पारियों में 1128 रन बनाए, जिसमें कोई शतक शामिल नहीं था. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 5 ही अर्धशतक निकले हैं. यानी 42वीं पारी में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है.

अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के लाइव अपडेट्स क्लिक कर जानें...

Advertisement

विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है, जानें एक सेंचुरी से विराट कोहली ने कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. 

विराट कोहली का टेस्ट करियर- 
108 मैच, 183 पारी, 8330 रन, 48.71 औसत, 28 शतक

22 नवंबर 2019 से 12 मार्च 2023 तक टेस्ट रिकॉर्ड
24 मैच, 42 पारी, 1128 रन, 28.20 औसत, 1 शतक (पारी जारी)

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक- 
•    सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
•    राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
•    सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
•    विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

फैब 4 में टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड-
•    विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
•    जो रूट- 129 मैच, 29 शतक
•    स्टीव स्मिथ- 96 मैच, 30 शतक 
•    केन विलियमसन- 93 मैच, 26 शतक 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
विराट कोहली- 494 मैच, 75 शतक
रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

विराट कोहली का सबसे धीमा टेस्ट शतक
289 बॉल बनाम इंग्लैंड, नागपुर 2012
241 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद 2023
214 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2018

विराट कोहली के कुल शतक
•    टेस्ट क्रिकेट- 28 शतक
•    वनडे क्रिकेट- 46 शतक
•    टी-20 क्रिकेट- 01 शतक

विराट कोहली (Getty)

अहमदाबाद टेस्ट में बचाई टीम इंडिया की लाज
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 480 रन बनाए थे, ऐसे में टीम इंडिया को कड़ा जवाब देना जरूरी था. क्योंकि अगर यहां हार मिलती तो टीम इंडिया का फाइनल का सफर मुश्किल होता, शुभमन गिल के बाद सीनियर प्लेयर विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली और अहमदाबाद में भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए.

Advertisement

टी-20 से खत्म हुआ था शतकों का सूखा 
बता दें कि विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को जो टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी, वह उनकी 70वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी. कोहली को 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए करीब 3 साल इंतजार करना पड़ा. विराट कोहली के बल्ले से 2020, 2021, 2022 में शतक नहीं निकला था. 2022 के अंत में जाकर एशिया कप में विराट कोहली ने टी-20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था. यहां विराट कोहली का शतकों का सूखा खत्म हुआ था. इसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शतक जड़े और टेस्ट में अब जाकर सेंचुरी आई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement