Advertisement

Virat Kohli Love Story: बड़ी फिल्मी है विराट की लव स्टोरी, अनुष्का को देखकर घबरा गए थे किंग कोहली

क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.

Virat Kohli and Anushka Sharma (Instagram/anushkasharma) Virat Kohli and Anushka Sharma (Instagram/anushkasharma)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

Virat Kohli Love Story: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रहे हैं. मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले कोहली की लवस्टोरी काफी दिलचस्प और फिल्मी है. वह पहली बार जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से मिले थे, तो घबरा गए थे.

Advertisement

यह बात खुद कोहली ने एक इंटरव्यू में बताई थी. मगर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आज कोहली-अनुष्का एक परफेक्ट कपल माने जाते हैं. दुनियाभर में उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. विराट कोहली की लव स्टोरी को जानने की उत्सुकता लोगों में अब भी बनी रहती है.

कोहली-अनुष्का की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी

फैन्स को बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली बार मुलाकात 2013 में हुई थी. दोनों एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे. कोहली और अनुष्का एक शैंपू ब्रैंड के लिए टीवी ऐड शूट कर रहे थे. तब कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी पहचान बना चुके थे. साथ ही अनुष्का भी बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी थीं.

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुष्का के साथ उस पहली मुलाकात के दौरान वह काफी नर्वस हो गए थे. जब उन्होंने अनुष्का को देखा तो घबराहट खत्म करने के लिए उन्होंने तुरंत एक जोक मारा. यह जोक माहौल ठीक करने की बजाय और बिगाड़ बैठा था.

Advertisement

पहली मुलाकात में कोहली ने जोक मारा, तो माहौल गड़बड़ा गया

दरअसल, अनुष्का शर्मा उनसे लंबी लग रही थीं और उन्होंने ऊंची हील भी पहन रखी थी. विराट कोहली ने इसी बात पर जोक मारा था. उन्होंने कहा था कि क्या आपको नहीं लगता कि यह हील्स थोड़ी बड़ी है. बस फिर क्या था, यह बात सुनते ही अनुष्का बोलीं, ‘एक्सक्यूज मी.' कोहली के जोक के चलते वहां अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी. मगर मामला संभला और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हुई.

2014 में बढ़ीं कोहली और अनुष्का के बीच नजदीकियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दोस्ती का सबूत साल 2014 रहा, जब कोहली और अनुष्का के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. उसी साल साउथ अफ्रीका दौरे से लौटते ही कोहली सीधे मुंबई स्थिति अनुष्का के घर पहुंच गए थे. जबकि अनुष्का भी टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के दौरे पर विराट के साथ दिखाई दी थीं. जब मेलबर्न में विराट ने शतकीय पारी खेली तो उस वक्त उन्होंने स्टेडियम में मौजूद अनुष्का को फ्लाइंग किस दी थी. उसके बाद से तो दोनों एक-दूसरे के और करीब होते गए.

शादी से पहले कोहली और अनुष्का ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. अपनी पहली डेट पर दोनों खाने के लिए बाहर गए थे. इस पर बात करते हुए कोहली ने इसे पारंपरिक डेट बताया था और कहा था कि दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना काफी पसंद है.

Advertisement

2017 में कोहली ने इटली में अनुष्का संग लिए थे सात फेरे

कई सालों तक डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों ने इटली के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी. उस वक्त दोनों की शादी के बारे में बहुत कम लोगों को पता चला था. शादी में सिर्फ दोनों के परिवार के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे.

विराट कोहली एक बेटी के पिता भी हैं. इसका नाम वामिका है. कोहली और अनुष्का दोनों ही अपनी बेटी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. अब तक वामिका की एक भी ऐसी फोटो सामने नहीं आई, जिसमें उसका चेहरा दिख रहा हो. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को वामिका को जन्म दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement