Advertisement

Virat Kohli: AUS-PAK मैच में छाए किंग कोहली, फैन्स को विराट के 71वें शतक का इंतज़ार

भारत ने पिछली बार साल 2008 में अपने पड़ोसी देश का दौरा किया था. राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत-पाक की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं.

Pakistani Fans (twitter) Pakistani Fans (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • PAK फैन्स को भी कोहली के शतक का इंतजार 
  • 2019 में आया था आखिरी इंटरनेशनल शतक

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के दुनिया भर में प्रशंसक हैं. निश्चित रूप से एक चीज जिसका सभी को इंतजार है, वो है उनका 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक. हाल ही में कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेला था. भारतीय टीम ने उनके लिए इस मौके को बेहद खास बना दिया था.

Advertisement

निश्चित रूप से, उन्होंने इस माइल स्टोन टेस्ट मैच में 100 का स्कोर नहीं बनाया. लेकिन दुनिया भर के प्रशंसक कोहली के शतक बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो दो साल से गायब है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी क्रिकेट फैन्स को कोहली के 71वें शतक का इंतजार है.

रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में एक दर्शक को एक पोस्टर पकड़े हुए देखा गया, जिसमें लिखा था, हम पाकिस्तान में आपका 71 वां शतक चाहते हैं. यह तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गई और यहां तक ​​कि चर्चा का विषय भी बन गई.

भारत ने पिछली बार साल 2008 में अपने पड़ोसी देश का दौरा किया था. कोहली ने अभी तक पाकिस्तान में एक अंतरराष्ट्रीय खेला है क्यों कोहली तब भारतीय सेटअप का हिस्सा नहीं थे. वैसे भी राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत-पाक की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल आईसीसी आयोजनों में ही दोनों देशों की भिड़ंत होती है.

Advertisement

पिछली बार 2012-13 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों देश एक-बार फिर आमने-सामने होंगे.

कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 45 रन बनाने के बाद लसिथ एम्बुलडेनिया का शिकार हो गए थे. वैसे, भारतीय टीम ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल की बदौलत श्रीलंक को एक पारी और 222 रनोंं से करारी शिकस्त दी.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement