Advertisement

RCB की खराब बल्लेबाजी से विराट परेशान, कल करेंगे वापसी!

विराट कोहली कंधे की चोट और डिविलियर्स पीट के दर्द की वजह से RCB के दोनों शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.

डिविलियर्स-विराट डिविलियर्स-विराट
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के चोटिल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स अगले मैच में वापसी कर सकते हैं. टीम की खराब बल्लेबाजी से परेशान कोहली टीम की कमान संभालने को तैयार हैं. उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे शेन वॉटसन ने ऐसे संकेत दिए हैं. विराट कोहली कंधे की चोट और डिविलियर्स पीट के दर्द की वजह से RCB के दोनों शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

VIDEO: अब  जाधव लगा रहे धोनी वाला हेलिकॉप्टर शॉट!

दूसरा मैच जीता, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं
RCB ने आईपीएल-10 का शुरुआती मुकाबला पिछले चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गंवाया था, हालांकि दूसरे मैच में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत मिली. पहले मैच में RCB की टीम 172 रनों पर सिमट गयी थी, जबकि दूसरे मैच में वह 157 रन ही बना पाई. ऐसा केदार जाधव के 37 गेंदों में 69 रनों का पारी से संभव हो पाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शीर्ष क्रम में क्रिस गेल और शेन वॉटसन अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

वॉटसन ने विराट के लौटने के सवाल पर ऐसा कहा
फिलहाल विराट कोहली नेट पर प्रैक्टिस के बाद काफी सहज महसूस कर रहे हैं. शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय मांजरेकर ने वॉटसन से विराट और डिविलियर्स की वापसी के बार में पूछा था, जिस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ने कहा कि वे दोनों अगले मैच में लौटेंगे. हालांकि मांजरेकर द्वारा यह पूछे जाने पर कि 'क्या आप उन दोनों की वापसी की पुष्टि करते हैं?', तो उन्होंने हंसते हुए कहा- 'फिलहाल नहीं.'

Advertisement

...लेकिन टीम रणनीति के खुलासे से परहेज
उधर, सूत्रों का मानना है कि RCB टीम अपनी रणनीति के खुलासे से परहेज कर रही है. लेकिन विराट की वापसी के संकेत जरूर मिल गए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों दिग्गज अगले मैच में मैदान पर होंगे. उनके फैंस को भी उन दोनों के लौटने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement