Advertisement

इस किताब ने बदल दी विराट कोहली की जिंदगी

विराट कोहली इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है, यह सवाल उनके फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहा है. लेकिन विराट ने खुद इसका खुलासा किया है.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

विराट कोहली लगातार सुर्खियों में रहते हैं. उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है, यह सवाल उनके फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रहा है. कुछ तो अनुष्का शर्मा के साथ उनके अफेयर को भी इसका श्रेय देते हैं. लेकिन विराट ने खुद इसका खुलासा किया है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं.

Advertisement

इस किताब को पढ़ने के लिए कह रहे विराट
उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उनके हाथ में एक किताब है. इस किताब का नाम है ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी, जिसे गुरु परमहंस योगानंद ने लिखा है. विराट कोहली ने पोस्ट किया है कि उन्हें यह किताब बहुत पसंद आयी. इसे उन लोगों को अवश्य पढ़नी चाहिए, जिन्हें चुनौती का सामना करने की हिम्मत हो. यह किताब उनकी दुनिया बदल देगी.

स्टीव जॉब्स भी इसके बड़े प्रशंसक रहे
उल्लेखनीय है कि सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि एप्पल के सह संस्थापक, चेयरमैन और सीईओ स्टीव जॉब्स भी इस किताब के बहुत बड़े प्रशंसक थे. स्टीव अपने युवावस्था में अध्यात्मिक गुरु की खोज में भारत आये थे और उन्हें यह किताब पढ़ने को मिली. इस किताब ने  उनकी दुनिया ही बदल दी.

Advertisement
ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी गुरु परमहंस योगानंद की आत्मकथा है, जो 1946 में प्रकाशित हुई. योगी योगानंद (मुकुंद लाल घोष) का जन्म गोरखपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था.

 I love this book. A must read for all those who are brave enough to let their thoughts and ideologies be challenged. 😇#onelove#begrateful pic.twitter.com/KobuElemt1

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement