
Indian Cricketers Pakistan Tour: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव का असर अब दोनों देशों की क्रिकेट टीमों पर भी गहराता जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. तब से अब तक दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने आती रही हैं.
टीम इंडिया ने 14 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. आखिरी बार 2008 में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. मगर फैन्स को उम्मीद थी कि अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही इसके लिए मना कर दिया है. यानी भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा खटास में पड़ गया है.
कोहली को पाकिस्तान दौरे का मौका नहीं मिला
ऐसे में फैन्स को बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी पहली बार पाकिस्तान जाना अब मुश्किल लग रहा है. दरअसल, मौजूदा भारतीय टीम में से सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही ऐसे अकेले क्रिकेटर हैं, जो पाकिस्तान दौरा कर चुके हैं. इनके अलावा कोई भी मौजूदा भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान दौरा नहीं कर सका है.
हालांकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी हैं, जो पाकिस्तान दौरा कर चुके हैं, लेकिन वह अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. बड़ी बात है कि विराट कोहली को भी उनके करियर में अब तक पाकिस्तान का दौरा करने का मौका नहीं मिला है.
रोहित और ईशांत कर चुके हैं पाकिस्तान दौरा
रोहित शर्मा
6 वनडे मैच खेले: 116 रन बनाए: एक फिफ्टी लगाई
ईशांत शर्मा
6 वनडे मैच खेले: 6 विकेट लिए: बेस्ट प्रदर्शन 3/52 रहा
2008 के बाद इस कारण भारत ने नहीं किया पाकिस्तान दौरा
बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके अगले साल 3 मार्च, 2009 को लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस घटना के बाद से ही दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. यही वजह है कि भारतीय टीम भी पाकिस्तान नहीं जा सकती थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद से द्विपक्षीय सीरीज भी खेलना बंद कर दिया गया. अब अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाने का शेड्यूल था, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने साफ कह दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. ऐसे में अब अगले साल फिर पाक दौरा होना मुश्किल है.
पाकिस्तान के रमीज राजा ने दिया विवादास्पद बयान
जय शाह के बयान पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने एक उर्दू न्यूज से बात करते हुए कहा, 'यदि पाकिस्तान टीम अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा, तो टूर्नामेंट कौन देखेगा? हमारा इस मामले में स्पष्ट कहना है कि यदि भारतीय टीम यहां (पाकिस्तान) आएगा, तभी हम वर्ल्ड कप के लिए वहां (भारत) जाएंगे.'