
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए नॉमिनी लिस्ट जारी कर दी है. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ट्रेविस हेड और पैट कमिंस को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए नामित किया गया है. विजेता खिलाड़ी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
कोहली-जडेजा ने किया था दमदार प्रदर्शन
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा और उन्होंने टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाया. कोहली ने साल 2023 में भारत के लिए कुल 35 मैच खेलकर 2048 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. कोहली अपने हमनवतन शुभमन गिल के बाद साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने पिछले साल भारतीय टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया. जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. जडेजा ने 35 मैचों में 66 विकेट लेने के साथ-साथ 613 रन भी बनाए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड और पैट कमिंस ने भी पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड ट्रॉफी अपने नाम की. उन दोनों ही इवेंट के फाइनल में हेड ने शतकीय पारी खेली थी.
गिल-सूर्या समेत ये खिलाड़ी भी अवॉर्ड्स की रेस में
आईसीसी की तरफ से ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, इमर्जिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनी लिस्ट जारी कर दी गई है. ओडीआई क्रिकेट ऑफ द ईयर बनने की रेस में शुभमन गिल,मोहम्मद शमी, विराट कोहली भी शामिल है. वहीं टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिए आर. अश्विन को नॉमिनेट किया गया है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर और सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में हैं.
कुल 13 कैटेगरी में आईसीसी अवॉर्ड दिए जाने हैं. आईसीसी पुरस्कार 2023 के विजेताओं का निर्धारण वैश्विक मीडिया प्रतिनिधियों, आईसीसी वोटिंग अकादमी और वैश्विक क्रिकेट प्रशंसकों के द्वारा किया जाएगा. फैन्स आईसीसी वेबसाइट के जरिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए वोट कर सकेंगे.
आईसीसी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनी लिस्ट इस प्रकार हैं...
मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर
विराट कोहली (भारत)
रवींद्र जडेजा (भारत)
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
रविचंद्रन अश्विन (भारत)
ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
जो रूट (इंग्लैंड)
मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर
शुभमन गिल (भारत)
मोहम्मद शमी (भारत)
विराट कोहली (भारत)
डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड)
मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
सूर्यकुमार यादव (भारत)
सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
अल्पेश रमजानी (युगांडा)
मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड)
मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)
यशस्वी जयसवाल (भारत)
गेराल्ड कोएत्जी (साउथ अफ्रीका)
दिलशान मदुशंका (श्रीलंका)
वूमेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर
चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
वूमेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर
एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
एमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
वूमेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
एलिसा पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
वूमेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
फोएबे लिचफील्ड (ऑस्ट्रेलिया)
मारुफा अख्तर (बांग्लादेश)
लॉरेन बेल (इंग्लैंड)
डार्सी कार्टर (स्कॉटलैंड)
इन श्रेणियों में भी दिए जाएंगे अवॉर्ड
आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर