Advertisement

India Tour Of Sri Lanka 2024: कोहली-रोहित ने मानी गौतम गंभीर की बात... श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लेंगे भाग!

रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. कोहली-रोहित को लेकर पहले ये खबरें चल रही थीं कि दोनों खिलाड़ी आराम करेंगे. मगर अब ये दोनों ही दिग्गज श्रीलंका दौरे पर जाएंगे.

rohit sharma virat kohli jasprit bumrah rohit sharma virat kohli jasprit bumrah
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. अब इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा का फैन्स को इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार (18 जुलाई) को हो सकता है.

Advertisement

कोहली-रोहित ने मानी गंभीर की सलाह

श्रीलंका दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित को लेकर पहले ये खबरें चल रही थीं कि दोनों खिलाड़ी आराम करेंगे. मगर अब दोनों ही दिग्गज इस दौरे पर जाएंगे. कोहली ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि वो गौतम गंभीर के अनुरोध पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से आग्रह किया था कि वो श्रीलंका दौरे पर जाएं. हालांकि बुमराह को जरूर इस दौरे के लिए रेस्ट दिया जाएगा.

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में धांसू प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी पहली फिफ्टी रही. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव करेंगे टी20 में कप्तानी!

श्रीलंका दौरे हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान को लेकर रहने वाला है. बीसीसीआई और नए हेड कोच गंभीर अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए कप्तान तलाश रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं.

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. 

फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement