Advertisement

आउट होने पर स्मिथ ने की चीटिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के कोहली

यह देखते ही विराट कोहली ने आपत्ति दर्ज कराई, विराट ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. जिसके बाद अंपायर ने स्मिथ को रोका और स्मिथ बिना डीआरएस लिए ड्रेसिंग रुम में लौट गये.

स्मिथ पर भड़के कोहली स्मिथ पर भड़के कोहली
संदीप कुमार सिंह
  • बंगलुरु,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

भारत ने बंगलुरु टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 75 रनों से करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 20वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ पर जब एलबीडब्लयू की अपील की गई, और अंपायर ने आउट करार दिया. इसके बाद फैसले को रिव्यू करने के लिए स्मिथ ने डीआरएस लेने से पहले ड्रेसिंग रूम की मदद मांगी. यह देखते ही विराट कोहली ने आपत्ति दर्ज कराई, विराट ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. जिसके बाद अंपायर ने स्मिथ को रोका और स्मिथ बिना डीआरएस लिए ड्रेसिंग रूम में लौट गए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिए डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिए एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था.

स्मिथ पहले नान-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगीं जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर भी मुड़ा है. मैदानी अंपायर ने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गए.

डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए. स्मिथ और कोहली के बीच भी इससे थोड़े गर्मागर्म शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, इसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गए. दोनों कप्तानों के बीच इस सीरीज के दौरान अभी तक मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है.

Advertisement

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ पर एक तरह से डीआरएस के इस्तेमाल में धोखाधड़ी का आरोप लगाया. कोहली ने जीत के बाद कहा, हम डीआरएस का निरंतर सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हम अपने फैसले मैदान पर लेते हैं, हम ड्रेसिंग रूम से पुष्टि नहीं मांगते.

उन्होंने कहा, मैंने बल्लेबाजी करते हुए दो बार देखा. मैंने देखा कि उनके खिलाड़ी ऊपर (ड्रेसिंग रूम) की ओर देख रहे थे. मैंने अंपायरों को बताया, कि यह रुकना चाहिए. कोहली ने कहा कि क्रिकेट मैदान पर नियमों को आप लांघ नहीं सकते. छींटाकशी करना अलग चीज है. उन्होंने जो किया मैं उस शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता. मैं क्रिकेट के मैदान पर कभी ऐसा नहीं करूंगा. इस दौरान एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि क्या यह शब्द 'बेईमानी' है तो कोहली ने हंसी के साथ जवाब देते हुए कहा कि मैं यह नहीं कह सकता, शायद आप कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर इससे ज्यादा कुछ और नहीं कहना चाहता. वीडियो सभी के सामने हैं. ऐसा लगातार हो रहा था और इसलिए अंपायर को लगा कि यह दोबारा हो सकता है.

भारत की जीत पर दिग्गजों ने दी ट्विटर पर बधाई

Advertisement

अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू, 11 रन में गिरे आखिरी 6 विकेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement