Advertisement

आज 'दुश्मन' बने विराट कोहली के लिए दो साल पहले कुंबले ने क्या कहा था?

क्या आप जानते हैं जिन विराट कोहली की वजह से अनिल कुंबले को इस्तीफा देना पड़ा दो साल पहले कुंबले ने उनके ही बारे में क्या कहा था.

अनिल कुंबले और विराट कोहली अनिल कुंबले और विराट कोहली
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

अनिल कुंबले का टीम इंडिया के हेड कोच पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद से ही क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली से हुए विवाद के चलते कुंबले को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं जिन विराट कोहली की वजह से अनिल कुंबले को इस्तीफा देना पड़ा दो साल पहले कुंबले ने उनके ही बारे में क्या कहा था. हम आपको बताते हैं कि कुंबले ने विराट को लेकर क्या कहा था.दरअसल इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स में बातचीत के दौरान कुंबले ने धोनी और कोहली को टीम इंडिया के दो बेस्ट कप्तान करार दिया था.

Advertisement

धोनी और कोहली दोनों ही टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान
एक सवाल पूछने पर कि मौजूदा भारतीय टीम में दो कप्तान हैं, विराट कोहली (टेस्ट कप्तान) और एमएस धोनी (वनडे कप्तान), दोनों में कौन सफल कप्तान हैं.इसका जवाब देते हुए कुंबले ने कहा कि भारतीय टीम के पास दो अच्छे कप्तान हैं. धोनी मौजूदा टीम में अच्छे कामयाब कप्तान हैं. उन्होंने दो वर्ल्ड कप जीते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और टीम इंडिया को टेस्ट में नबंर वन भी बनाया है.

धोनी के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाल ली. विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती है और श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. हमारे पास पहले ही दो सफल कप्तान है, तो तीसरे कप्तान की कोई जरुरत नहीं है. अभी मौजूदा समय में धोनी और कोहली काफी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं.

लकी कप्तान था जो सहवाग जैसा खिलाड़ी मेरी टीम में था

Advertisement

जब कुंबले को ये बताया गया कि वीरेंद्र सहवाग ने कहा है आप सबसे बेस्ट कप्तान थे जब वो आपकी कप्तानी में खेलते थे. इस पर कुंबले ने कहा कि मैं काफी भाग्यशाली कप्तान था जो सहवाग जैसा खिलाड़ी मेरी टीम में था. जब हमने 2008 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम चुनी थी. उस समय सेहवाग फॉर्म में नहीं थे और भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे. लेकिन जब उन्हें टीम में चुना गया तो उसके बाद सहवाग ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वो शतक, दोहरे शतक यहां तक कि तीसरे शतक भी बनाने लगे.

साउथ अफ्रीका से वनडे में हार के बाद विराट ब्रिगेड की वापसी शानदार
2015 में जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी तो वनडे सीरीज में उसने टीम इंडिया को हराया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 3-0 से शिकस्त दी थी. इस पर कुंबले ने कहा वनडे सीरीज में हारने के बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में हार की यादों को भुला कर धमाकेदार वापसी की थी.

अपनी ड्रीम इलेवन में दी थी कोहली को जगह
अनिल कुंबले से जब एक फैन ने अपनी ऑल टाइम वनडे इलेवन चुनने के लिए कहा, तो कुंबले ने अपनी ऑल टाइम वनडे टीम की ड्रीम इलेवन में विराट कोहली को जगह दी. विराट कोहली के अलावा कुंबले ने एमएस धोनी को भी अपनी टीम में चुना.

Advertisement

गौरतलब है कि अनिल कुंबले को जून, 2016 में ही कोच पद की जिम्मेदारी दी गई थी. पिछले दिन ही उनका अनुबंध समाप्त हुआ था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक बने रहने को कहा था. हालांकि कुंबले ने विंडीज नहीं जाने का फैसला करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले ने ट्वीट करके इसका कारण बताया है. उन्होंने लिखा है कि बीसीसीआई ने उनको बताया कि टीम के कप्तान को उनकी कार्यशैली को लेकर परेशानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement