Advertisement

टीम इंडिया की भाभी बनीं अनुष्का का युवराज ने रखा नया नाम

युवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्त विराट और 'रोजी भाभी' के साथ खिंचवाई एक तस्वीर पोस्ट की है.

युवी, विराट और अनुष्का युवी, विराट और अनुष्का
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई ,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मंगलवार 26 दिसंबर को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी थी. यह रिसेप्शन सेंट रेजिस होटल में हुआ था. जिसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और राजनीतिक क्षेत्र की तमाम हस्तियां शामिल हुई थी.

इस मौके पर पूरी टीम इंडिया अपने कप्तान की इस खूबसूरत ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बनी थी. इन सभी खिलाड़ियों में टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भी शामिल थे. इस पार्टी में युवी ने कोहली और अनुष्का के साथ शानदार पल बिताए ही साथ में कुछ फोटोज भी क्लिक की.

Advertisement

दूसरे हनीमून से पहले शाहरुख ने सिखाया विराट को रोमांस, अनुष्का ने किया Kiss

युवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्त विराट और 'रोजी भाभी' के साथ खिंचवाई एक तस्वीर पोस्ट की है. क्यों चौक गए न कि आखिर ये 'रोजी भाभी' हैं कौन? तो हम आपको बता देते हैं कि युवराज ने अनुष्का को शादी के बाद अब 'रोजी भाभी' का नाम दे दिया है.

युवी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'आप दोनों को लाइफ टाइम की पार्टनरशिप के लिए बधाई हो, बहुत सारा प्यार चीकू और 'रोजी भाभी'. युवी विराट को चीकू और अनुष्का को रोजी भाभी कह कर बधाई दे रहे हैं.

PHOTOS: विराट की पार्टी में दिखा टीम इंडिया का SWAG

आपको बता दें कि पावर कपल विरुष्का 11 दिसंबर को इटली में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. फिनलैंड में हनीमून मनाने के बाद विराट-अनुष्का ने दिल्ली में 21 दिसंबर को रिसेप्शन का आयोजन किया. 21 दिसंबर को विरुष्का ने दिल्ली के होटल ताज में रिसेप्शन की दावत दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement