Advertisement

कोहली तीसरी बार पॉली उमरीकर से तो अश्विन दूसरी बार दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से सम्मानित

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पाली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया है. कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर बनने पर ये अवॉर्ड दिया जाएगा.

विराट कोहली विराट कोहली
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया है. कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर बनने पर ये अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दिया जाएगा. अश्विन को 2016 में द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया.

इससे पहले विराट कोहली को 10वें सालाना espncricinfo ने 'साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान' चुना था. कोहली ने पिछले साल अपनी कप्तानी में 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलायी थी. कोहली को तीसरी बार पॉली उमरीकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

अवॉर्ड में भी रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन पिच पर अपनी फिरकी से तो नए रिकॉर्ड बना ही रहे हैं साथ ही उन्होंने अवॉर्ड पाने में भी रिकॉर्ड कायम कर दिया. अश्विन पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें दूसरी बार दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

बता दें कि अश्विन ने पुणे में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन घरेलू टेस्‍ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement