
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए चुना गया है. कोहली को साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर बनने पर ये अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दिया जाएगा. अश्विन को 2016 में द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया.
इससे पहले विराट कोहली को 10वें सालाना espncricinfo ने 'साल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान' चुना था. कोहली ने पिछले साल अपनी कप्तानी में 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलायी थी. कोहली को तीसरी बार पॉली उमरीकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
अवॉर्ड में भी रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन पिच पर अपनी फिरकी से तो नए रिकॉर्ड बना ही रहे हैं साथ ही उन्होंने अवॉर्ड पाने में भी रिकॉर्ड कायम कर दिया. अश्विन पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें दूसरी बार दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
बता दें कि अश्विन ने पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन घरेलू टेस्ट सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.