
भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स के लिए खुशखबरी है. टीम इंडिया के किंग विराट कोहली एक बार फिर रंग में लौट आए हैं. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने एशिया कप से पहले एक लंबा ब्रेक लिया था, यहां उन्होंने वापसी की और दूसरे ही मैच में फिफ्टी जड़ दी.
विराट कोहली ने अपनी इस स्पेशल पारी में 59 रन बनाए. कोहली ने 44 बॉल खेलीं, इनमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्पीड को बढ़ाया और अंत में तेज़ी से रन बटोरे. विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 98 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. भारत की पारी 20 ओवर में 192/2 के स्कोर पर खत्म हुई.
विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में यह 31वां 50 प्लस स्कोर है. उन्होंने इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है, वह भी टी-20 इंटरनेशनल में 31 बार 50 या उससे अधिक रन बना चुके हैं.
विराट कोहली की आखिरी पांच पारियां
• 35 बनाम पाकिस्तान (टी-20)
• 17 बनाम इंग्लैंड (वनडे)
• 16 बनाम इंग्लैंड (वनडे)
• 11 बनाम इंग्लैंड (टी-20)
• 1 बनाम इंग्लैंड (टी-20)
पाकिस्तान के खिलाफ दिखी थी झलक
भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. विराट कोहली ने उस मैच में 35 रन बनाए थे और रंग में दिखाई दिए थे. हालांकि, उनकी पारी धीमी थी लेकिन उस बीच कुछ ऐसे शॉट ऐसे थे जो दिखा रहे थे कि विराट कोहली एक ब्रेक के बाद रंग में लौट रहे हैं.
शतक का अभी भी इंतज़ार
विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 2019 में जड़ा था. करीब तीन साल होने को है, जब विराट कोहली और उनके फैन्स को एक शतक का इंतज़ार है. टीम मैनेजमेंट की ओर से लगातार विराट कोहली का सपोर्ट किया गया है और कहा गया है कि वह एक बड़े प्लेयर हैं और टीम को उनकी क्वालिटी पर भरोसा है.