Advertisement

Virat Kohli Bat of 71st Century: 'कोई एक करोड़ देगा तो...' कोहली के 71वें शतक वाले बैट को लेकर बोला पाकिस्तानी फैन

विराट कोहली ने एशिया कप के अपने आखिरी टी20 मैच में शतकों का सूखा खत्म किया. कोहली ने करीब 34 महीने बाद यह पहला शतक लगाया है. उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली. यह कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा. मैच के बाद कोहली ने जिस बैट से शतक लगाया, उसे साइन करके एक पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट कर दिया...

Virat Kohli Bat gift to Pakistan fan (Twitter) Virat Kohli Bat gift to Pakistan fan (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

Virat Kohli Bat of 71st Century: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर लिया है. उन्होंने एशिया कप 2022 सीजन के अपने आखिरी टी20 मैच में ताबड़तोड़ तरीके से शतक जमाया. यह उनके इंटरनेशनल करियर (टेस्ट, वनडे, टी20) का 71वां शतक रहा.

कोहली ने करीब 34 महीने बाद यह पहला शतक लगाया है. टी20 इंटरनेशनल में कोहली का यह पहला शतक रहा. कोहली ने यह शतक अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया, जिसमें उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को 101 रनों से यह मैच जिताया. 

Advertisement

कोहली ने साइन करके बैट गिफ्ट दिया

विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद अपने इस बैट को एक फैन को गिफ्ट कर दिया. इस फैन का नाम सलाउद्दीन है, जो पाकिस्तान का रहने वाला है. इस लकी फैन ने कहा कि यदि कोई उन्हें एक करोड़ रुपये भी देगा तब भी वह कोहली के इस साइन वाले बैट को नहीं बेचेंगे. साथ ही इस्लामाबाद के रहने वाले इस फैन ने बताया कि उनके पास दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर्स के साइन किए हुए करीब 150 बैट हैं.

पाकिस्तानी फैन ने खेल पत्रकार विमल कुमार से कहा, 'जी मेरे हाथ में जो बैट है, वो विराट कोहली भैया ने साइन करके बतौर गिफ्ट दिया है. मैं बहुत किस्मत वाला हूं, जो मुझे... उन्होंने आज शतक मारा और आज उनका यूएई में आखिरी मैच रहा. इसलिए उन्होंने यह मुझे गिफ्ट किया और मैं बहुत खुशनसीब हूं. मैंने तो उनको बस एक स्पेशल रिक्वेस्ट किया था और उन्होंने मान ली.'

Advertisement

'एक करोड़ रुपये में भी नहीं बेचूंगा बैट'

इस खुशनसीब फैन ने बैट को बेचने को लेकर कहा, 'एक भाई इधर खड़े थे और उन्होंने कहा मैं इसका 4000-5000 दिरहम (करीब 80 हजार से 1 लाख रुपये) देता हूं. लेकिन ये मुझे बेचना नहीं है. कोई पांच लाख दिरहम (करीब एक करोड़ रुपये) भी देगा, तो भी नहीं बेचूंगा.'

फैन ने कहा, 'मेरे पास करीबप 150 से ज्यादा बैट हैं. मैं पिछले 8-9 सालों से कलेक्शन कर रहा हूं. मेरे पास इमरान खान (पूर्व पाकिस्तानी कप्तान), शाहीद आफरीदी के भी बैट हैं. भारतीयों में वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह के बैट हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement