Advertisement

'80 के दशक में पहुंचे Virat Kohli, बच्चों वाले अंदाज में फनी फोटो शेयर की

विराट कोहली ने 80 के दशक को याद करते हुए बच्चों वाले अंदाज में एक फनी फोटो शेयर की है. इसमें वे हेलमेट पहने नजर आ रहे और बच्चों वाली नकली बाइक पर बैठे हैं...

Virat Kohli (Twitter/Kohli) Virat Kohli (Twitter/Kohli)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • विराट कोहली ने फनी फोटो शेयर की
  • कोहली ने बच्चों वाली बाइक के साथ फोटो ली

भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. बतौर टी20 कप्तान कोहली का यह आखिरी टूर्नामेंट था. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने 80 के दशक को याद करते हुए बच्चों वाले अंदाज में एक फनी फोटो शेयर की है.

Advertisement

उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे हेलमेट पहने नजर आ रहे और बच्चों वाली नकली बाइक पर बैठे हैं. उन्होंने चेहरे के एक्सप्रेशन भी बच्चों वाले ही बनाए हैं. फोटो में बैकग्राउंड एकदम फोटो स्टूडियो की तरह दिख रहा है. यह अंदाज वैसा ही दिख रहा है, जैसा फोटो खिंचवाते समय 80 के दशक में बच्चे दिया करते थे.

कैप्शन में क्या लिखा कोहली ने

कोहली ने कैप्शन में लिखा कि एक समय की बात है, जब हम कार और बाइक इस तरह चलाया करते थे. हैशटैक के साथ कोहली ने 80s kids और back in the days लिखा है. यानी ''80 के दशक के बच्चे'' और ''पुराने दिनों में वापस जाना'' लिखा है.

 

दो गुट में बंटे फैंस

कोहली की फोटो पर कमेंट्स करते हुए यूजर्स दो गुट में बंट गए. एक गुट ने कोहली की तारीख की, लेकिन ज्यादातर ने उनकी आलोचना ही की. कुछ ने जो रूट को कोहली से बेहतर बताया, तो कुछ यूजर्स ने सूर्यकुमार यादव को ज्यादा अच्छा बताया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement