Advertisement

Virat Kohli followers: विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर धमाका, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने

यदि दुनियाभर के ओवरऑल खेल के दिग्गजों के फॉलोअर्स की लिस्ट देखें, तो इसमें कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके बाद लियोनल मेसी हैं...

Virat Kohli (Twitter) Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • कोहली के इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स
  • खेल जगत में रोनाल्डो के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने खराब प्रदर्शन और लगातार क्रिकेट के चलते आराम कर रहे हैं. वह अगली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. क्रिकेट के मैदान से थोड़ा ब्रेक लेकर भी कोहली का फैन्स के बीच क्रेज कम नहीं हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोअर्स की धमाकेदार बढ़ोत्तरी जारी है. कोहली ने इस मामले में एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. वह 20 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement

रोनाल्डो पहले और मेसी दूसरे नंबर पर काबिज

यदि दुनियाभर के ओवरऑल खेल के दिग्गजों के फॉलोअर्स की लिस्ट देखें, तो इसमें कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. दुनियाभर में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उसके बाद अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं. रोनाल्डो को 451 मिलियन (45.1 करोड़) और मेसी को 334 मिलियन (33.4 करोड़) फैन्स फॉलो करते हैं.

सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खेल जगत के दिग्गज

  1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो  - 451 मिलियन
  2. लियोनल मेसी  - 334 मिलियन
  3. विराट कोहली  - 200 मिलियन
  4. नेमान जूनियर  - 175 मिलियन
  5. लेब्रॉन जेम्स    -  123 मिलियन

अफ्रीका सीरीज से कोहली को मिला आराम

विराट कोहली हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते दिखाई दिए थे. कोहली ने इस आईपीएल 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कुल 16 मैच खेले, जिसमें 22.73 की खराब औसत से सिर्फ 341 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो फिफ्टी लगाई और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. टीम इंडिया को 9 जून से अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इससे कोहली को आराम दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement