Advertisement

भुवनेश्वर ने किया खुलासा- विराट कोहली के लिए क्यों खास था यह शतक

कोहली वर्ल्ड कप में भी शतक नहीं लगा पाए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलकर उन्होंने पांच महीने से चले आ रहे वनडे क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म किया.

Virat Kohli Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इस शतक की बहुत जरूरत थी.

कोहली ने मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे मैच में 120 रनों की पारी खेली और डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर भारत को 59 रनों से जीत मिली.

कोहली वर्ल्ड कप में भी शतक नहीं लगा पाए थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलकर उन्होंने पांच महीने से चले आ रहे वनडे क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म किया.

Advertisement

मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, 'विराट का भाव देखकर आप समझे होंगे कि उन्हें इस शतक की कितनी जरूरत थी, इसलिए नहीं कि वह फॉर्म में नहीं थे बल्कि वह 70 और 80 रन बनाकर आउट हो जा रहे थे.'

भुवनेश्वर ने कहा, 'वह हमेशा बड़े स्कोर बनाने के लिए जाने जाते हैं.' दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement